scorecardresearch
 

शाहरुख खान की बेटी सुहाना की दोस्तों संग पार्टी, स्ट्रैपलेस ड्रेस में दिखीं ग्लैमरस

इसके अलावा सुहाना खान ने एक फोटो शेयर की है. इसमें सुहाना का चेहरा तो नहीं देखा जा सकता है, लेकिन उनका लुक जरूर देखने को मिल रहा है. सुहाना ब्लू कर की स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस पहने दिख रही हैं. सुहाना की ये ग्लैमरस तस्वीर वायरल है.

Advertisement
X
सुहाना खान
सुहाना खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुहाना खान की फोटोज वायरल
  • दोस्तों संग सुहाना खान की पार्टी
  • पार्टी में सुहाना ने किया खूब एंजॉय

एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी फोटोज के चलते खबरों में रहती हैं. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी के मजे लेती दिख रही हैं. सुहाना के एक दोस्त Orhan Awatramani ने पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं.

Advertisement

फोटोज में सुहाना खान काफी एक्साइटेड दिख रही हैं. Orhan की पोस्ट पर सुहाना ने रिएक्ट भी किया है. उन्होंने goofy इमोजी शेयर किया. इसके अलावा कुछ वीडियोज भी हैं, जिनमें सुहाना को डांस करते हुए देखा जा सकता है. 

पार्टी में सुहाना खान का ग्लैमरस लुक
इसके अलावा सुहाना खान ने एक फोटो शेयर की है. इसमें सुहाना का चेहरा तो नहीं देखा जा सकता है, लेकिन उनका लुक जरूर देखने को मिल रहा है. सुहाना ब्लू कलर की स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस पहने दिख रही हैं. सुहाना की ये ग्लैमरस तस्वीर वायरल है.

जमाने-तकनीक के साथ बदल रहा बॉलीवुड, मदरहुड और प्रेग्नेंसी को लेकर बना चुका है ये बढ़िया फिल्में

वे मौके जब सुर्खियों में आईं संभावना सेठ, कहलाई गईं कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन


सुहाना की बात करें तो उन्होंने पिछले साल अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया था. उनके 1.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अक्सर तस्वीरें और फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनके वर्कआउट सेशन और डांसिंग वीडियोज भी वायरल रहते हैं.
  
सुहाना फिलहाल न्यू यॉर्क के Tisch School of the Arts से पढ़ाई कर रही हैं. वो अपने परिवार के साथ कई महीने बिताने के बाद जनवरी में अमेरिका लौटीं. शाहरुख और उनके छोटे बेटे भाई अबराम उन्हें छोड़ने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर गए थे. शाहरुख की तरह सुहाना भी एक्टर बनना चाहती हैं. हालांकि,शाहरुख कई बार बता चुके हैं कि सुहाना पहले अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी फिर इंडस्ट्री में एंट्री लेंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement