अपने फिल्मी डेब्यू से पहले ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) छाई हुई हैं. सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की 'द आर्चीज' (The Archies) में नजर आने वाली हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव सुहाना हाल ही में मुंबई की सड़कों पर स्पॉट की गईं. पैपराजी के कैमरे देखते ही सुहाना ने उनसे बचने की कोशिश की. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि वो खुद को हंसने से नहीं रोक पाईं.
पैपराजी के सवाल पर छूटी सुहाना की हंसी
सुहाना खान के साथ-साथ उनके चाहने वालों को भी 'द आर्चीज' की रिलीज का इंतजार है. फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म रिलीज में अभी वक्त है, लेकिन उससे पहले ही सुहाना हर जगर चर्चा में रहती हैं. कुछ वक्त पहले ही जब पैपराजी के कैमरे सुहाना पर पड़े, तो वो उनसे बचती नजर आईं.
HBD Thalapathy Vijay: बॉस बन कर रौब दिखाने आ रहे हैं थलपति विजय, फिल्म Varisu का फर्स्ट लुक आउट
सोशल मीडिया पर शेयर किये गये वीडियो में सुहाना कार से उतरती दिखाई दीं. किंग खान की प्यारी बीटिया को देख कर वहां मौजूद पैपराजी ने उनसे कुछ सवाल करने चाहे. पर लगता है कि सुहाना उस वक्त कुछ बोलने के मूड में नहीं थीं. इसलिये उन्होंने साइड से निकलना बेहतर समझा. सुहाना को कैमरे से भागता देख पैपराजी उनसे कहते हैं, 'सुहाना जी रुकिए, अभी तो आपकी मूवी आ रही है, अब क्या टेंशन है? और हमारा चेहरा भी याद करके रखिए, रोज ही मिलेंगे.'
'रॉकस्टार' बने अमिताभ बच्चन, फुल स्वैग में किया नाच पंजाबन का हुक स्टेप, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर
सुहाना खान ने भले ही पैपराजी के सवालों का जवाब नहीं दिया. पर हां वो उनके सवाल पर अपनी हंसी भी नहीं रोक पाईं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पैपराजी की बात सुनते ही उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाती है. वहीं अगर सुहाना के लुक की बात करें, तो लाइट पिंक क्रॉप टॉप और मैचिंग पैंट में वो बेहद कूल नजर आईं. वीडियो देख कर तो सुहाना के बारे में इतना ही कहा जा सकता है. बाकी एक्टिंग के बारे में फिल्म रिजील होने के बाद बतायेंगे.