scorecardresearch
 

सुहाना खान ने शेयर की रोती हुई तस्वीरें, बताया क्वारनटीन प्रोजेक्ट

सुहाना की इन तस्वीरों को देखकर लगता है वे जल्द ही कैमरा पर आने की तैयारी में हैं. वैसे बता दें, सुहाना एक शॉर्ट मूवी 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
X
सुहाना खान
सुहाना खान

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने सोशल मीड‍िया फोटोज को लेकर चर्चा में रहती हैं. कभी ग्लैमरस फोटोज तो कभी फैमिली के साथ उनकी तस्वीरें लोगों का ध्यान खींचती रहती है. एक बार फिर सुहाना की रोती हुई फोटोज ने अटेंशन ग्रैब किया है. सुहाना ने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement

दरअसल, सुहाना ने लॉकडाउन के दौरान एक मिस्ट्री प्रोजेक्ट पर काम किया, जिसमें उनके कुछ इमोशनल सीन्स हैं. उन्होंने फोटो साझा करते हुए लिखा- 'बधाई हो, अगर आपने मुझे रोते हुए नहीं देखा. क्वारनटीन फिल्म‍िंग'. वहीं दूसरी फोटो में वे नॉर्मल इमोशंस में देखी जा सकती हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Congrats if u haven't seen me crying ~ quarantine filming ✌🏼😙🤪✨

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2) on

इससे पहले भी सुहाना ने लुई वितोन बैग कैरी किए ग्लैमरस फोटोज शेयर किए थे. इसमें उन्होंने ब्रांड के प्रमोशन नहीं बल्क‍ि अपने एक्सेसरी के तौर पर बैग का बखूबी इस्तेमाल किया था. पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस में वे खूबसूरत नजर आईं. लॉकडाउन में सुहाना ने अपने पर‍िवार के साथ अच्छा समय बिताया. गौरी खान ने भी बेटी सुहाना की फोटोज शेयर किए थे.

सुहाना की इन तस्वीरों को देखकर लगता है वे जल्द ही कैमरा पर आने की तैयारी में हैं. वैसे बता दें, सुहाना एक शॉर्ट मूवी 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में काम कर चुकी हैं. इस शॉर्ट फ‍िल्म में सुहाना ने अपने पापा शाहरुख के नक्शे कदम पर चलते हुए शानदार परफॉर्मेंस दी थी.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement