
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आए दिन सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. सुहाना खान का ग्लैमरस अंदाज सभी को बेहद लुभाता है. वे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो के द्वारा फैंस से काफी कनेक्टेड रहती हैं. सुहाना ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है. जिसको लेकर वो काफी चर्चा में हैं. इसमें वह अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में आप सुहाना का ग्लैमरस लुक साफ देख सकते हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
सुहाना खान ने शेयर की दोस्तों संग फोटो
इस फोटो को सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. फोटो में सुहाना खान ने सैटिन ब्लू स्कर्ट और ट्यूब टॉप पहना है. वह अपने दोस्त को हग किए हुए हैं. उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं, साथ में सुहाना काफी प्रतिक्रियां भी बटोर रही हैं. फोटो में सुहाना का अंदाज उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.
सुहाना के इंस्टाग्राम पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं. वे अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं. सुहाना कि पिछली तस्वीर की बात करें तो, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी, जोकि एक मिरर सेल्फी थी. सुहाना की उस फोटो में उनका मेकअप के साथ नया लुक काफी कमाल लग रहा था. तस्वीर से हम अंदाजा लगा सकते थे कि सुहाना मेकअप स्किल में काफी आगे हैं. मालूम हो इससे पहले भी वह अपने ग्लैमरस लुक्स और स्टाइल को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. बता दें सुहाना ज्यादातर पार्टी करती नजर आती हैं, जहां उनके साथ उनके दोस्त भी शामिल होते हैं.
बॉलीवुड में जल्द करेंगी डेब्यू
सुहाना अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद वे जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं. एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने कहा था कि सुहाना को अभिनेत्री बनने से पहले तीन से चार साल अभिनय सीखना पड़ेगा, साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वे जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके कई सारे दोस्त ये महसूस करते हैं, कि उनके बच्चों को अभी से ही अभिनय करना शुरू कर देना चाहिए. लेकिन वे ये मानते हैं कि उन्हें अभी एक्टिंग कि दुनिया में कदम नहीं रखना चाहिए. आपको बता दें सुहाना फिलहाल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फिल्म स्टडीज कोर्स कर रही हैं.