शनाया कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू की खबर के बाद से लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं. एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर, धर्मा प्रोडक्शन के प्रोजेक्ट से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं. ऐसे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को भी प्राइवेट से पब्लिक कर दिया है.
शनाया ने शेयर किया ग्लैमरस वीडियो
शनाया कपूर इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव हैं. वह अपने घर में बिताए समय से लेकर दोस्तों संग मस्ती और अपने जबरदस्त फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं. अब शनाया कपूर ने एक बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शनाया कैमरा के लिए अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं.
बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर से लव एडवाइस लेती हैं अनन्या पांडे, बॉन्ड पर की बात
सुहाना-नव्या ने किए कमेंट
वीडियो में शनाया कपूर की अदाएं देखने लायक हैं. कैमरा के सामने उनका आत्मविश्वास भी देखते ही बन रहा है. जाहिर है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस शनाया पर जान वार रहे हैं तो वहीं उनकी दोस्त सुहाना खान और नव्या नवेली नंदा भी तारीफ कर रही हैं.
सुहाना खान ने हार्ट इमोजी को शेयर किया, तो वहीं नव्या ने कमेंट किया, 'यह वीडियो आखिर बना कौन रहा है?' शनाया की मां महीप कपूर ने कमेंट किया, 'मेरी हनी पाई.' वहीं ढेरों फैंस ने शनाया कपूर के कमेंट बॉक्स को फायर इमोजी से भर दिया है.
किसी महल से कम नहीं शनाया कपूर का घर, देखें Inside Photos
करण जौहर करेंगे शनाया को लॉन्च
बात करें शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू की तो करण जौहर उन्हें अगले साल लॉन्च करने वाले हैं. शनाया कपूर ने एक्टिंग स्कूल में पढ़ाई करने के बजाए फिल्मों के सेट्स पर ट्रेनिंग लेने का फैसला किया था. उन्होंने अपनी कजिन जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में डायरेक्टर शरन शर्मा को असिस्ट किया था.