काफी समय से कंट्रोवर्सी में छाए ठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया खुलासा हुआ है. अभी तक सुकेश के केस में ईडी की रडार में बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही थीं. पर अब सुकेश संग कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेज के नामों का भी खुलासा हुआ है.
सुकेश ने खोला श्रद्धा-शिल्पा संग कनेक्शन का राज
ईडी की पूछताछ में सुकेश ने श्रद्धा कपूर और शिल्पा शेट्टी के साथ अपने कनेक्शन होने की बात कबूली है. सुकेश ने ईडी को बताया कि वे श्रद्धा कपूर को साल 2015 से जानते हैं. उन्होंने एनसीबी के केस में श्रद्धा कपूर की मदद भी की थी. मालूम हो, श्रद्धा कपूर सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स केस में फंसी थीं. एनसीबी ने इस सिलसिले में श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए भी बुलाया था.
शिल्पा शेट्टी से किया था सुकेश ने संपर्क
सुकेश ने दावा किया कि वो एक्टर हरमन बावेजा को जानता है. सुकेश के मुताबिक, हरमन बावेजा उनके पुराने दोस्त हैं. वो हरमन की अगली फिल्म कैप्टन को को-प्रोड्यूस करने वाला था. कैप्टन मूवी में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं. इतना ही नहीं सुकेश ने बताया कि उन्होंने राज कुंद्रा के लीगल केस को लेकर शिल्पा शेट्टी से संपर्क किया था. इसी साल राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में जेल हुई थी.
पूछताछ में जब ईडी ने शिल्पा शेट्टी से उनके एसोसिएशन के बारे में पूछा तो जवाब में सुकेश चंद्रशेखर ने कहा- शिल्पा मेरी दोस्त है. मैंने शिल्पा को राज कुंद्रा की जेल से रिहाई की शर्त को लेकर संपर्क किया था. सुकेश के इस खुलासे के बाद श्रद्धा कपूर, हरमन बावेजा, शिल्पा शेट्टी ईडी की रडार में- आ गए हैं.
चीफ मिनिस्टर्स संग भी है कनेक्शन
अपने बयान में सुकेश ने ये दावा किया था कि उन्होंने असेंबली इलेक्शन जीतने पर दो चीफ मिनिस्टर्स को भी कॉन्ग्रेचुलेट किया था और उनसे बात की थी. मगर ताजा सोर्सेज की मानें तो सुकेश के ये सारे दावे झूठे हैं और इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.
जैकलीन-नोरा पर सुकेश की वजह से आया संकट
सुकेश केस को लेकर जैकलीन और नोरा पहले से विवादों में हैं. नोरा और जैकलीन पर आरोप हैं कि उन्होंने सुकेश से महंगे तोहफे लिए. जैकलीन के साथ तो सुकेश की पर्सनल तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दोनों के एक दूसरे को डेट करने की खबरें हैं. सुकेश की तरफ से जैकलीन संग अफेयर होने का खुलासा किया गया है. जबकि जैकलीन ने इसे गलत करार दिया है.