scorecardresearch
 

'मैं बिलिनेयर हूं, आपको गाड़ी गिफ्ट करना चाहता हूं', ठग सुकेश चंद्रशेखर ने Bhumi Pednekar को दिया था ऑफर

भूमि पेडनेकर उन पांच अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें ठग सुकेश ने अप्रोच किया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी के रडार पर भूमि पेडनेकर भी आई हैं. इनसे पहले इस केस में जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान का नाम सामने आ चुका है.

Advertisement
X
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भूमि को की थी सुकेश ने फंसाने की कोशिश
  • सारा और जाह्नवी का नाम भी शामिल
  • सुकेश से भूमि ने नहीं लिया कोई गिफ्ट

ठग सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. इनपर 200 करोड़ ठगने का आरोप लगा है. ईडी इस केस की छानबीन में जुटी हुई है. इसी बीच सुकेश चंद्रशेखर ने तीन अभिनेत्रियों का नाम लिया है. इसमें सारा अली खान, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर शामिल हैं. तीनों ने ही अपना स्टेटमेंट ईडी को दिया है. ठग सुकेश ने भूमि को अपना परिचय एक कंपनी का मालिक बनकर दिया था. उनका कहना था कि वह एक बिलिनेयर हैं और उन्हें गाड़ी गिफ्ट करना चाहते हैं. 

Advertisement

भूमि पेडनेकर उन पांच अभिनेत्रियों में शामिल होती हैं, जिन्हें ठग सुकेश ने अप्रोच किया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी के रडार पर भूमि पेडनेकर भी आई हैं. इनसे पहले इस केस में जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान का नाम सामने आ चुका है. सभी से पूछताछ की जा रही है. सूत्र के मुताबिक, सुकेश की असोसिएट पिंकी ईरानी ने भूमि पेडनेकर को एक नई कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट एचआर बनकर जनवरी 2021 में अप्रोच किया था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)

पिंकी ने सूत्र को दी जानकारी
पिंकी ने सूत्र को बताया, "मैंने भूमि को कहा कि मेरी कंपनी के ग्रुप चेयरमैन मिस्टर सूरज (सुकेश चंद्रशेखर) उनके बहुत बड़े फैन हैं और वह उनसे एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत करना चाहते हैं. साथ ही उन्हें एक गाड़ी भी गिफ्ट करना चाहते हैं." अगले दिन सुकेश चंद्रशेखर ने भूमि को कॉन्टैक्ट किया और खुद को 'शेखर' नाम से इंट्रोड्यूस कराया. कहा कि उनकी दोस्त मिस ईरानी ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया था कुछ प्रोजेक्ट्स और गाड़ी के सिलसिले में. आपको गाड़ी गिफ्ट करना चाहता हूं.

Advertisement

जैकलीन-नोरा ही नहीं, ठग Sukesh Chandrashekhar की लिस्ट में सारा और जाह्नवी भी रहीं, दिए थे महंगे गिफ्ट

मई 2021 में पिंकी ईरानी ने भूमि को मैसेज भेजा और कहा कि वह एक बिलिनेयर हैं और वह अपने दोस्तों को गिफ्ट करना पसंद करते हैं, इसलिए वह आपको गाड़ी गिफ्ट करना चाहते हैं. उसी दिन सुकेश ने दोबारा भूमि को कॉन्टैक्ट किया और खुद का इस बार परिचय सूरज नाम से दिया. बताया कि वह एनई ग्रुप से बात कर रहे हैं. भूमि को सुकेश पर शक हो गया और उन्होंने किसी भी तरह का गिफ्ट या गाड़ी लेने से इनकार कर दिया. भूमि ने यह पूरी जानकारी ईडी को दी है. उनका कहना है कि उन्होंने किसी भी तरह का गिफ्ट सुकेश उर्फ सूरज उर्फ शेखर से नहीं लिया है. न ही पिंकी ईरानी से कुछ उनका लेना-देना है. 

 

Advertisement
Advertisement