scorecardresearch
 

'हनुमान चालीसा' पर जूते पहनकर सुखविंदर ने किया डांस, सिंंगर ने बताया सच

सुखविंदर सिंह ने हनुमान चालीसा की शूटिंग के दौरान जूते पहनकर शूटिंग करने की हकीकत बयां की है. सुखविंदर सिंह ने एक वीडिया मैसज के जरिए अपनी बात रखी है. सिंगर पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था. सुखविंदर सिंह का ये गाना 7 अप्रैल को रिलीज होगा.

Advertisement
X
सुखविंदर सिंह
सुखविंदर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुखविंदर सिंह विवादों में
  • सुखविंदर ने आहत की हिंदुओं की भावनाएं?

मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह विवादों में चल रहे हैं. उनकी एक हरकत ने कई हिंदुओं की भावनाओं को ठेस जो पहुंचा दिया है. विवाद है हनुमान चालीसा म्यूजिक वीडियो पर जूते पहनकर डांस करने का. बनारस के चैत सिंह घाट की तस्वीरें और वीडियो सामने आई थीं जिसमें सुखविंंदर सिंह बाकी को-आर्टिस्ट्स के साथ हनुमान चालीसा पर जूतेे पहनकर डांस करते दिखे. इसी पर अब सुखविंदर सिंह का रिएक्शन आया है.

Advertisement

विवाद पर सुखविंदर सिंह ने क्या कहा?

सुखविंदर सिंह ने हनुमान चालीसा की शूटिंग के दौरान जूते पहनकर शूटिंग करने की हकीकत बयां की है. सुखविंदर सिंह ने एक वीडिया मैसज के जरिए अपनी बात रखी है. जिसमें सुखविंदर सिंह ने कहा है- शूटिंग के दौरान हर सीन की रिहर्सल यानी प्रैक्टिस होती है और यह दो तीन बार होती है. ताकि शूट अच्छे से हो सके. सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया में जो खबरें चल रही हैं वो अधूरी हैं. मंगलवार को शूटिंग चेत सिंह घाट पर हो रही थी जहां लोग चप्पल जूते पहनकर ही घूमते हैं. चूंकि गर्मी बहुत थी और फर्श बहुत गरम था इसीलिए बिना चप्पल जूते के वहां खड़े रहना काफी मुश्किल था.

जब मरने से बचीं उर्फी जावेद, मां ने बचाई जान वरना हो जाता बड़ा हादसा
 

Advertisement

'इसलिए प्रैक्टिस के वक्त वे जूते पहन लेते थे और शूटिंग के वक्त उतार देते थे. जो कि सामान्य प्रक्रिया है. सुखविंदर सिंह ने आगे कहा कि वे खुद हनुमान भक्त हैं और बनारस आते ही उन्होंने संकट मोचन मंदिर जाकर पूजा अर्चना की है और आध्यात्मिक राजधानी काशी में वे सुकून महसूस करते हैं. ऐसे में मामूली बात को लेकर विवाद खड़ा करना उचित नहीं है. नकारात्मक पहलू से अच्छा होता वे सकारात्मक बातें करते. ''

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding plan: आलिया-रणबीर की अप्रैल में होगी शादी? पापा महेश भट्ट ने दिया जवाब
 

सुखविंदर सिंह ने इससे पहले जब विवाद उठा था तो साफ कहा कि ऐसा करने से भावना कम होती है तो आप साबित करिए. उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. रिलीज से पहले ही सुखविंद के गाने पर इतना विवाद हो गया है, इस वजह से ये गाना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गया है. सुखविंदर सिंह का ये गाना 7 अप्रैल को रिलीज होगा.

Live TV


 

Advertisement
Advertisement