देश के मशहूर कॉमेडियन में से एक कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा शो से लगातार फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. एक्टर समेत शो में और भी स्टार्स हैं जिनकी परफॉर्मेंस की वजह से शो में चार चांद लग जाते हैं और ये शो एंटरटेनमेंट का डबल डोज बन जाता है. शो में कपिल शर्मा की वाइफ बन नजर आने वाली सुमोना चक्रवर्ती भी इसमें शामिल हैं. कपिल ऑडिएंस के सामने उनकी खूब खिंचाई करते हैं और दोनों के इस नोंक-झोंक वाले रिश्ते को काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में कपिल शर्मा ने शो के सेट से कुछ फोटोज शेयर की जिसमें सुमोना नहीं थीं. ये बात सुमोना को नागवार गुजरी और उन्होंने कपिल से सीधी सवाल किया.
कपिल शर्मा ने ट्विटर पर सेट से कुछ फोटोज शेयर कीं जिसमें सभी कास्ट नजर आ रही थी मगर सुमोना नहीं थीं. सुमोना ने इस संदर्भ में कपिल से पूछा कि मैं कहां हूं? कपिल ने हमेशा की तरह सुमोना की खिंचाई करते हुए फौरन इसका जवाब दिया और कहा कि खुद ही तो मना किया था कि मैं घोड़े पर नहीं चढ़ूंगी वो मुझे पहचान लेगा. फिर कपिल ने सुमोना के लिए सेट से उनके साथ की भी एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ये लो, नाराज मत होना. कैप्शन अपने आप सोच लो.
Couldn’t find any caption 🙈 pls help guys 🙏 #tkss #thekapilsharmashow #bts #behindthescenes #comedy #fun #laughter #masti #weekend #family #familytime #tv #tvshow 🥳🥳🙏🙏 @kikusharda @Krushna_KAS @haanjichandan @sumona24 @bharti_lalli pic.twitter.com/VExkSXuqjm
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 22, 2020
🤗❤️🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳 https://t.co/3hOhQldRrQ
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 22, 2020
8 साल का बेमिसाल साथ
इसपर सुमोना ने कपिल के साथ की एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की जिसमें वे हंसती नजर आ रही थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- तुम्हारे साथ में कभी भी सीरियस नहीं हो सकती हूं. कॉमेडी सर्कस के बाद से मजाक-मजाक में 8 साल बीत गए. बता दें कि दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर खूब पसंद की जाती है. लॉकडाउन के बाद पब्लिक डिमांड पर फिर से शो को शुरू कर दिया गया. भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर और किकू शारदा जैसे स्टार्स शो के जरिए फैंस का एंटरटेनमेंट करने में लगे हुए हैं.