टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. खबरें थीं कि सुमोना चक्रवर्ती द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) शो को छोड़ने वाली हैं. ये खबर जानने के बाद सुमोना के फैंस निराश हो गए थे. लेकिन बस अब आपको और सैड होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी फेवरेट सुमोना पॉपुलर कॉमेडी शो नहीं छोड़ रही हैं.
द कपिल शर्मा शो को अलविदा कहेंगी सुमोना?
इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) अभी अपने अपकमिंग ट्रैवल बेस्ड शो को लेकर बिजी हैं. इसकी शूटिंग 1 महीने में पूरी हो जाएगी. सुमोना ने कहा- मैं कंफर्म कर दूं कि मैंने द कपिल शर्मा शो को नहीं छोड़ा है. ना ही ऐसा कुछ करने का मेरा कोई इरादा है. Shonar Bangla show एक महीने का कमिटमेंट है. ये शो मेरे ट्रैवलिंग को लेकर पैशन और प्राउड बंगाली होने की इच्छा को पूरा करता है. इसी वजह से मैंने ये शो साइन किया. तो अब तो आपने सुन लिया कि सुमोना ने क्या कहा. वे कपिल शर्मा शो में बनी रहेंगी. इस शो को छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है. इस खबर ने सुमोना के फैंस का दिन बना दिया होगा.
Attack Movie Review: सुपर सोल्जर का तो पता नहीं, रोमांच से भरपूर दिखी जॉन अब्राहम की फिल्म
कपिल के शो का अहम हिस्सा हैं सुमोना
जबसे द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) शुरू हुआ है सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) इस शो का अहम हिस्सा रही हैं. कभी कपिल शर्मा की बीवी बनीं तो कभी उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आईं. फैंस को कपिल और सुमोना की खट्टी मीठी नोक झोंक काफी पसंद आती है. सुमोना अब कपिल शर्मा शो के साथ साथ दूसरे प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ रही हैं. बंगाली ब्यूटी सुमोना एक ट्रैवल शो को होस्ट करती दिखेंगी. ये शो आपको सुमोना के नजरिए से बंगाल के दर्शन कराएगा.
Sharmaji Namkeen: रणबीर कपूर ने खुद क्यों पूरी नहीं की ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म? बताई वजह
आपने इस अंदाज में कभी बंगाल को एक्सपलोर नहीं किया होगा. ये शो 10 एपिसोडिक सीरीज होगा. सुमोना इस शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. सुमोना टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. वे कई बड़े शोज का हिस्सा रही हैं. सुमोना को उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है. अब एक्टिंग के बाद सुमोना को होस्टिंग करते देखना फैंस के लिए भी नया एक्सपेरिमेंट होने वाला है.