scorecardresearch
 

'सनफ्लॉवर' में खूब हंसाएगा सुनील ग्रोवर का किरदार, सुनाया 'कच्छा ट्रायल' का मजेदार किस्सा

ट्रेलर में एक ऐसा सीन दिखाया गया है जिसमें सुनील ग्रोवर ने सिर्फ कच्छा पहना हुआ है और वो किसी से बचकर भाग रहे हैं. कच्छे के उस सीन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "कूदने वाले सीन में मैंने जो कच्छा पहना है उस कच्छे के बहुत ट्रायल हुए. मैं आजतक कभी भी कच्छा पहनकर बाहर नहीं निकला ट्रायल के लिए, तो उस समय मेरे लिए बड़ा ही डिस्कम्फर्ट हो गया था'.

Advertisement
X
सनफ्लावर वेब सीरीज पोस्टर
सनफ्लावर वेब सीरीज पोस्टर

अपने ह्यूमरस अंदाज से सबका दिल जीतने वाले सुनील ग्रोवर ने अपने दर्शकों को फिर से हंसाने की तैयारी कर ली है. 11 जून को जी5 पर 'सनफ्लॉवर' वेब सीरीज का प्रीमियर होगा, जिसमें सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. उनके अलावा इस वेब सीरीज में रणवीर शौरी, आशीष विद्यार्थी, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्ढा, राधा भट्ट, आशीष कौशल, शोनाली नागरानी और सलोनी खन्ना भी नजर आएंगे. आजतक के सास, बहू और बेटियां लाइव सेशन में सुनील ग्रोवर, आशीष विद्यार्थी और रणवीर शौरी ने ना सिर्फ अपने किरदार के बारे में बताया बल्कि शूटिंग के कई किस्से भी सुनाए. 

Advertisement

सुनील ग्रोवर ने बताया कि सोनू सिंह के किरदार के लिए उन्होंने ना सिर्फ वजन घटाया बल्कि पहली बार लड़कियों के सामने कच्छों का ट्रायल भी दिया. सुनील ने कहा कि, "ट्रेलर में आपने देखा होगा जो सोनू है वो थोड़ा नटखट भी, शरारती भी है. बहुत सारे ऐसे मोमेंट्स हैं, प्रसंग हैं जिसे सुनकर आपको हंसी आएगी. मेरे लिए सोनू का कैरेक्टर बड़ा ही प्यारा है और इस किरदार से बहुत सहानुभूति रखता हूं. अगर सोनू जैसा कहीं कोई इंसान मुझे मिले तो मैं उसको गले लगा लूं.'' 

कैरेक्टर के लिए वजन कम किया, खाते थे केवल फल 

''मेरे लिए ये कैरेक्टर करना कठिन है क्योंकि जब आप दुनियादारी देख लेते हैं तो उस भोलेपन में दोबारा आना अपने आप में टास्क हो जाता है. स्क्रिप्ट बेहद खूबसूरत है. जिस तरह से मुझे निर्देश मिला मैंने वैसे वैसे ये किरदार निभाया और सच कहूं तो मुझे बहुत मज़ा आया. मैंने इस किरदार के लिए वजन भी कम किया क्योंकि डायरेक्टर साहब ने कहा था. तो मैंने खाने में रोटियां कम कर दीं और उसकी जगह पर मैं सिर्फ फल खाया करता था."

Advertisement

Mr. India के 34 साल: जब श्रीदेवी की मां ने बोनी कपूर से मांगी 10 लाख फीस, प्रोड्यूसर ने दिया था सरप्राइज

सुनील ने सुनाया कच्छा ट्रायल का मजेदार किस्सा 

ट्रेलर में एक ऐसा सीन दिखाया गया है जिसमें  सुनील ग्रोवर ने सिर्फ कच्छा पहना हुआ है और वो किसी से बचकर भाग रहे हैं. कच्छे के उस सीन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "कूदने वाले सीन में मैंने जो कच्छा पहना है उस कच्छे के बहुत ट्रायल हुए. अब कच्छा ऐसी चीज है जिसे आप सिर्फ बाथरूम में ही पहनते हो, मैं आजतक कभी भी कच्छा पहनकर बाहर नहीं निकला ट्रायल के लिए, तो उस समय मेरे लिए बड़ा ही डिस्कम्फर्ट हो गया था और जब कॉस्ट्यूम टीम आती थी तो उन सबको मुझे पहनकर दिखाना पड़ता था और फोटो भी खिंचवानी पड़ती थी, जिसे वो डायरेक्टर को दिखाते और अप्रूवल लेते थे. इस सीन के दौरान कुछ पांच लोग बैठकर मेरे कच्छे को एनालाइज करते थे कि यार ये डॉट वाला कच्छा अच्छा या ये प्लेन वाला और उसमें ज़्यादातर लडकियां ही थीं. मेरे लिए ये बड़ा ही एम्बेरेसिंग था. फिर इतना ट्रायल हुआ कि धीरे धीरे मैं खुल गया. फिर मुझे आदत हो गयी और अब तो मैं सिर्फ कच्छा पहनकर कहीं भी जा सकता हूं."

Advertisement

कॉम‍िक रोल में नजर आएंगे आशीष व‍िद्यार्थी 

इस वेब सीरीज में आशीष विद्यार्थी दिलीप अय्यर का किरदार निभा रहे हैं जिसमें वो सोनू सिंह के साथ साथ सनफ्लॉवर सोसाइटी के चेयरमैन बनने की दावेदारी रखते हैं. इस वेब सीरीज़ के जर‍िए वो दर्शकों को अपनी कॉमिक साइड दिखाते हुए नज़र आएंगे. अपने किरदार के बारे में बताते हुए आशीष विद्यार्थी ने कहा, "मेरा जो किरदार है वो बड़ा ही इंटरेस्टिंग है. देश के अगर किसी भी हाउसिंग सोसाइटी में आप रहे हैं तो आपको ऐसा कैरेक्टर जरूर देखने को मिलेगा. हम लोग सब सनफ्लॉवर में एक दूसरे के साथ और एक दूसरे के बीच रहकर अपने किरदारों के साथ खेले हैं."

सुशांत की बरसी से पहले अली गोनी ने की उनके फैंस की तारीफ, बोले- ये कमाया था उसने

सनफ्लॉवर वेब सीरीज में रणवीर शौरी ने इंस्पेक्टर दिगेंद्र का किरदार निभाया है, जो सनफ्लॉवर सोसाइटी में हुए मर्डर की मिस्ट्री को सोल्व करते हुए दिखेंगे. रणवीर शौरी ने कहा, "मेरा जो किरदार है वो एक इंवेस्टिगेटिंग अफसर है जो थोड़ा सा एसेन्ट्रिक (सनकी) है और थोड़ा कंप्लसिव है जिसको प्रॉब्लम सॉल्व करने की आदत है."

रणवीर शौरी ने बताया कैसे की शूट‍िंंग   

रणवीर शौरी ने बताया जो चश्मा उन्होंने पहना है उस चश्मे से उन्हें अच्छे से दिखाई नहीं देता था. उन्होंने कहा, "चश्मे ने काफी तंग किया है मुझे. चश्मा जो पहनाया गया मुझे उससे कुछ दिखता ही नहीं था अच्छे से सब धुंधला नज़र आता था. मैंने सब अंधे की तरह ही एक्टिंग की है. कितना कदम चलना है वो गिन गिनकर चल रहा था. जब सुनील को सामने सीन में देखना होता था तो बिलकुल धुंधला दिखाई देता है लेकिन एक्टिंग ऐसे करनी है जैसे सब साफ़ दिखाई पड़ रहा है."

Advertisement

इंटीमेट सीन्स को लेकर विवादों में रही ये एक्ट्रेस, सीरीज प्रमोशन से किया था मना

सुनील ने लोगों को दिया ये मजेदार टास्क  

यह वेब सीरीज क्राइम थ्रिलर कॉमेडी है जिसमें मुंबई में सनफ्लॉवर नाम की एक मध्यमवर्गीय सोसाइटी है. इस सोसाइटी में एक मर्डर हो जाता है और उस मर्डर को सुलझाने के दौरान कई मनोरंजक किरदार सामने आते हैं. सुनील ग्रोवर ने कहा कि, "मैं आजतक के माध्यम से सबसे रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि 11 जून को आप ये शो देखिये जब भी आपके पास समय हो. ट्रेलर को दो-तीन बार देखिये और शो देखने से पहले एक नोट बनाइयेगा और अंदाज़ा लगाइये कौन कातिल हो सकता है."

बता दें यह वेब सीरीज़ विकास बहल ने लिखी है, जबकि राहुल सेनगुप्ता और विकास बहल द्वारा सह निर्देशित है. 8 एपिसोड की यह वेब सीरीज़ 11 जून को ज़ी 5 पर रिलीज़ होगी. 


 

Advertisement
Advertisement