सुनील शेट्टी और संजय दत्त के फैंस के लिये एक खुशखबरी है. बात ऐसी है कि काफी लंबे गैप के बाद बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार पर्दे पर एक साथ देखे जायेंगे. सुनील शेट्टी और संजय दत्त रील लाइफ में जितने अच्छे को-स्टार हैं. रियल लाइफ में उतने ही करीबी दोस्त भी हैं. करीब एक दशक बाद इन्हें फिर से साथ देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
साथ आई संजय दत्त-सुनील शेट्टी की जोड़ी
'कांटे' और 'दस' जैसी फिल्मों में हम सुनील शेट्टी और संजू बाबा की एक्टिंग का कमाल देख चुके हैं. काफी वक्त से फिल्मी फैंस इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर मिस कर रहे थे. पर अब टेंशन वाली बात नहीं है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ही स्टार समीर कार्णिक द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी फिल्म में सबको हंसाते दिखाई देंगे.
Urvashi Rautela ने अरब फैशन वीक में बिखेरा जलवा, पहना 40 करोड़ का गाउन!
इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद सुनील शेट्टी ने किया है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि मुझे खुशी है कि बाबा और मैं सालों बाद फिल्म के लिये टीम बना रहे हैं. स्क्रिप्ट शानदार है. दर्शकों ने पर्दे पर हमें माचो (मर्दाना) कैरेक्टर निभाते देखा है. पर इस बार हम कॉमेडी को सामने ला रहे हैं. सुनील शेट्टी की बातों से पता चल रहा है कि वो अपकमिंग फिल्म को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं.
Bigg Boss 15 Finale Episode: आज होगा विनर का फैसला, सिद्धार्थ शुक्ला को दी जाएगी श्रद्धांजलि
फिल्म में दिखेगा रियल बॉन्ड
सुनील शेट्टी का कहना है कि फिल्म में उनका और संजय दत्त का रियल बॉन्ड दिखेगा. जैसे वो रियल लाइफ में मस्ती-मजाक करते हैं. ठीक उसी तरह पर्दे पर भी लोगों को अपनी केमिस्ट्री से गुदगुदाते दिखेंगे. इससे पहले सुनील शेट्टी और संजय दत्त की जोड़ी को कई एक्शन फिल्मों में साथ काम करते देखा गया था. देर से ही सही, लेकिन सुनील शेट्टी और संजय अपने फैंस कॉमेडी का सरप्राइज देने के लिये रेडी हैं.
आप इन्हें साथ देखने के लिये तैयार हैं न?