scorecardresearch
 

पान मसाला एड में Suniel Shetty? 'गुटखा किंग' कहने पर भड़के एक्टर, यूजर से कहा- भाई तू अपना...

सुनील शेट्टी को एक यूजर ने गलती से गुटखा किंग बता दिया. यूजर को वो टैग अजय देवगन को करना था लेकिन गलती से पान मसाला का ऐड सुनील शेट्टी को टैग हो गया. जिसके बाद एक्टर ने तुरंत रिएक्ट किया और यूजर को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी. जानें पूरा वाकया.

Advertisement
X
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनील शेट्टी यूजर पर हुए नाराज
  • सुनील शेट्टी को बताया गुटखा किंग
  • अजय देवगन को टैग करने में हुई गलती

बॉलीवुड के हैंडसम हंक सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को अगर कोई गुटखा किंग कहे तो आपका क्या रिएक्शन  होगा? शायद आप गुस्से से आग बबूला हो जाएं. ऐसा ही कुछ रिएक्ट सुनील शेट्टी ने भी किया. जब किसी यूजर ने उन्हें गलती से गुटखा किंग कह दिया. फिर जब सुनील शेट्टी से शख्स को फटकार पड़ी तो उसके पास माफी मांगने के सिवा और कोई दूसरा चारा नहीं था. डिटेल में बताते हैं ये वाकया.

Advertisement

सुनील शेट्टी को क्यों आया गुस्सा?

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार्स के विज्ञापन की फोटो शेयर की. ये ऐड था विमल पान मसाला का, जिसे अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान ने किया. पिछले दिनों रिलीज हुए तीनों स्टार्स के इस ऐड पर जमकर बवाल भी हुआ है. हाईवे पर इस ऐड के होर्डिंग की फोटो शेयर कर एक यूजर ने लिखा- इतने ऐड देख लिए इस हाईवे पर कि अब गुटखा खाने का मन कर रहा है. इस पोस्ट पर दूसरे यूजर ने भड़कते हुए कमेंट किया और तीनों स्टार्स को गुटखा किंग ऑफ इंडिया बता दिया. पोस्ट में शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को टैग किया. यूजर ने अजय देवगन की जगह गलती से सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को टैग किया.

खतरे में पाकिस्तानी सिनेमा! 5 Pakistani फिल्में हुईं साइडलाइन, बौखलाए मेकर्स ने उठाई आवाज
 

Advertisement

यूजर को एक्टर ने दी ये नसीहत

आगे लिखा- Hey #GutkaKingsofIndia @iamsrk @akshaykumar @SunielVShetty तुम्हारे बच्चों को शर्म आनी चाहिए कि आप लोग देश को गलत डायरेक्शन में लेकर जा रहे हो. भारत को कैंसर देश मत बनाओ बेवकूफो. यूजर के इस ट्वीट पर तुरंत सुनील शेट्टी ने रिएक्ट किया. उन्होंने यूजर को नसीहत देते हुए लिखा- भाई तू अपना चश्मा एडजस्ट कर ले या बदल दे.

यूजर ने सुनील शेट्टी से मांगी माफी

सुनील शेट्टी का ये कमेंट पढ़ने के बाद यूजर को अपनी गलती का एहसास हुआ. उसने तुरंत माफी मांगते हुए लिखा- सॉरी ये गलत मिसटैग हो गया था. मेरा आपको दुखी करने का इरादा नहीं था भाई. बहुत सारा प्यार. वो अजय देवगन को टैग होना चाहिए था. क्योंकि मैं आपका फैन हूं इसलिए आपका नाम टैग में हमेशा पहले आता है. 

'हिंदी फिल्में कर टाइम बर्बाद नहीं करना चाहता', साउथ सुपरस्टार Mahesh Babu बोले- बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता

अब यूजर ने माफी तो मांग ली, सुनील शेट्टी ने माफ किया या नहीं, ये तो एक्टर पर ही निर्भर करता है. पर इतना जरूर है इस गलत टैग ने फिर से तंबाकू ब्रांड के विज्ञापन विवाद को सुर्खियों में ला दिया है. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को तो वैसे भी उनकी क्लीन पर्सनैलटी के लिए जाना जाता है. वे ऐसे विज्ञापनों को एंडोर्स नहीं करते. ऐसे में उन्हें गुटखा किंग कह देना...तौबा तौबा...एक्टर का गुस्सा भड़कना तो लाजमी था. 

Advertisement
Advertisement