सुनील शेट्टी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्शन हीरो में से एक रहे हैं. इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत काफी निराशाओं का सामना करने के बाद हुई थी. सुनील आउटसाइडर थे, जिन्हें इत्तेफाक से फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने का मौका मिला. ये वो वक्त था जब सुनील के साथ-साथ अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे एक्टर्स भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे थे. अब एक इंटरव्यू के अजय और अक्षय के साथ तुलना को लेकर सुनील ने बात की है.
अक्षय-अजय से तुलना पर बोले सुनील शेट्टी
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की पॉडकास्ट में सुनील शेट्टी ने अपने करियर पर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री के बारे में जानकारी और ट्रेनिंग नहीं थी. ऐसे में वो स्क्रिप्ट या कहानी नहीं सुनते थे, क्योंकि उन्हें ये अजीब लगता था, हंसी आती थी. वो फिल्म को लेकर एक लाइन सुनते और हां कर देते थे. ऐसे में फिल्में हिट हुईं तो उन्हें और काम मिला.
इस इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड के एक्टर्स संग होने वाली तुलना को लेकर भी बात की. एक्टर ने कहा, 'इंडस्ट्री में फेल होने से आपको कोई नहीं रोक सकता. लेकिन उसको हैंडल करना आपको आना चाहिए. बहुत लोग होते हैं जो कहते हैं कौन सुनील शेट्टी, अरे छोड़ो उसे उसकी पिछली फिल्म कितनी पिट गई थी. मीडिया भी आकर पूछता कि आपको कैसा लगता है जब अक्षय कुमार और अजय देवगन इतना अच्छा कर रहे हैं. मैं कहता हूं कि मैं उनके लिए खुश हूं. वो लोग मुझे प्रेरित करते हैं कि आज भी ऐसे लगे रहता हैं. मुझे भी लगा रहना चाहिए. मैं सच में खुश हूं क्योंकि कोई तो है जो प्रेरित करके... आज सनी जो गदर (2) के सक्सेस के बाद देखते हैं कि हमको लगता मजा आ गया. हमारे पास भी ऐसी फिल्में हैं हमको करनी चाहिए अभी. हमें उनसे सीखना चाहिए. मैं क्यों उनके जैसा बनने की कोशिश करूं.'
बचपन के दोस्तों से आज भी जुड़े हैं सुनील
सुनील शेट्टी आज भी अपने बचपन के दोस्तों से जुड़े हुए हैं. एक्टर ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'हम 10-12 लोग पिछले 40 सालों से दोस्त हैं. हम हर हफ्ते मिलने की कोशिश करते हैं. कुछ लोग बोलते है कोई फायदा नहीं है ऐसे दोस्तों का. अरे फायदा देखकर दोस्ती थोड़ी न होती है. वो ऐसे लोग हैं जो मुझसे 10 गुना बेहतर कर रहे हैं. वो मुझे जमीन से जोड़े रखते हैं. उनके लिए मैं अगर न जाऊं तो वो कभी हंसे ही नहीं. मुझे देखते ही उनकी आंखें बंद हो जाती है. मैं खींचता रहता हूं. बहुत ज्यादा मस्ती चलती है.'