scorecardresearch
 

'करोड़ों में बताते हैं मेरे फार्महाउस की कीमत, लेकिन उसे कभी नहीं बेचूंगा', बोले सुनील शेट्टी

हाल ही में सुनील शेट्टी ने एक पॉडकास्ट में अपने जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने घर और फार्महाउस को कभी नहीं बेचेंगे. एक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने बंजर पड़ी जमीन पर अपना फार्महाउस बनाया था. आज उसकी कीमत करोड़ों में है, लेकिन एक्टर के लिए ये प्रॉपर्टी अमूल्य है.

Advertisement
X
पत्नी माना शेट्टी के साथ सुनील शेट्टी
पत्नी माना शेट्टी के साथ सुनील शेट्टी

फिल्म 'धड़कन' से सभी का दिल छू लेने वाले एक्टर सुनील शेट्टी 90 के दशक के फेमस एक्टर्स में से एक है. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपने 30 साल से भी ज्यादा दिए हैं. लेकिन भले ही आज एक्टर सिनेमा के सुपरस्टार हो, एक वक्त था जब उन्होंने काफी दुख भरे दिनों का सामना किया है. सुनील अपने परिवार को लेकर हमेशा से काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. हमेशा अपने परिवार को बेहतर लाइफ देने की कोशिश एक्टर ने की है.

Advertisement

घर को लेकर सुनील ने की बात

हाल ही में सुनील शेट्टी ने एक पॉडकास्ट में अपने जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने घर और फार्महाउस को कभी नहीं बेचेंगे. एक्टर ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ उनके पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा, 'लोग सोचते हैं कि मैं बड़ा बिजनेसमैन हूं, जो कि सच नहीं है. मैं अपनी क्षमता के अनुसार ही काम करता हूं. आपने कभी भी मुझे चार कारें चलाते नहीं देखा होगा, मैं एक ही कार चलाता हूं और 2 साल तक उसे एन्जॉय भी करता हूं. अगर मुझे घर चाहिए, तो मुझे वही चाहिए, मैं किसी आर्डिनरी चीज से संतुष्ट नहीं होऊंगा. अगर मैं इसे लेने के लायक हूं तो मैं अपना बेस्ट देता हूं. आप अपने घर में सबसे ज्यादा समय बिताते हैं और अगर वो घर आपको इनवाइट नहीं करता, तो उसका कोई मतलब नहीं है.'

Advertisement

फार्महाउस में खुद लगाए पेड़

उन्होंने आगे कहा, 'आज लोग बोलते हैं, तुम्हें सुनील शेट्टी का फार्म हाउस देखना चाहिए. मैंने उसे 16 साल पहले बनाया था. तब उसकी वैल्यू शायद कुछ भी नहीं थी. लेकिन मैं अपने बच्चों अथिया और अहान के साथ बड़ा होना, वीकेंड में टाइम स्पेंड करना, फार्मिंग करना चाहता था. वहां सभी पेड़ हमारे लगाए हुए हैं. पहले जहां पत्थर थे, वहां अब 400 से ज्यादा पेड़ हैं, वो घर इसीलिए बनाया गया था. अब उसकी वैल्यू कितनी है, ये एक अलग बात है.'

सुनील ने बताया कि न तो वो कभी अपना घर बेचेंगे और न ही अपना फार्महाउस. उस घर के साथ एक्टर का एक अलग रिश्ता है और वो इससे इमोशनली अटैच हैं. उन्होंने कहा, 'मैं इसे कभी भी नहीं बेचूंगा. मेरे हिसाब से कीमत के रूप में इसकी वैल्यू जीरो है. हां, लेकिन इमोशनली ये प्राइसलेस है. जिस घर में मैं रहता हूं, उसके बारे में भी मैं यही सोचता हूं. बाहरी दुनिया के लिए इसकी कीमत होगी लेकिन मेरे लिए ये अमूल्य है. मैं इसे कभी भी बेचना नहीं चाहूंगा. मैं हमेशा से ये अपने बच्चों को देना चाहता था. जहां वो खुशी महसूस करें और वही करते रहें जो उन्हें करना चाहिए.'

इसके अलावा सुनील ने बताया कि कैसे डेब्यू से पहले उन्हें लगातार निराशा का सामना करना पड़ा था. फिर उन्हें फिल्मों का ऑफर मिला और पहली फिल्म 'बलवान' के रिलीज होने से पहले उन्होंने 40 फिल्में साइन कर ली थीं. जहां से उन्हें अलग पहचान मिली. एक्टर ने बताया कि उनके पिता वीरपा शेट्टी करियर की शुरुआत में होटल में वेटर का काम करते थे, जिन्होंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है. इसलिए उनके लिए वो ही असली हीरो हैं.

Advertisement

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सुनील शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'बलवान' से की थी. इसके अलावा एक्टर की दो फिल्में 'वेलकम टू द जंगल 3' और 'हेरा फेरी 3' लाइनअप में हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement