1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' आज भी इंडियन जनता की फेवरेट देशभक्ति फिल्मों में से एक है. इसलिए जबसे 'बॉर्डर 2' अनाउंस हुई है, फैन्स तभी से फैन्स इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं. अब इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए एक और बहुत सॉलिड अपडेट आया है.
'बॉर्डर' में सनी देओल का किरदार तो सबका फेवरेट था ही, साथ ही सुनील शेट्टी की दमदार प्रेजेंस ने भी सबका दिल जीत लिया था. सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ अब सुनील शेट्टी के बेटे, अहान शेट्टी 'बॉर्डर 2 का हिस्सा बनने जा रहे हैं. 'बॉर्डर' फैन्स के लिए ये खबर, सीक्वल देखने की एक दिलचस्प वजह बन सकती है.
अहान ने इमोशनल नोट के साथ अनाउंस की 'बॉर्डर 2'
मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म की कास्ट में अहान का वेलकम करते हुए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो की शुरुआत 'बॉर्डर' से सनी देओल के किरदार की तस्वीरों के साथ होती है. इसके बाद अहान शेट्टी की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है- ''जिसे पार नहीं कर पाता दुश्मन, वो न तो कोई लकीर है ना दीवार ना खाई है... और क्या है ये बॉर्डर, बस एक फौजी और उसके भाई हैं'
अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए अहान ने लिखा, ''बॉर्डर' एक फिल्म से कहीं ज्यादा है- ये एक लिगेसी है, एक इमोशन है और सच होने वाला सपना है.'
अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे एक दिलचस्प फैक्ट का खुलासा करते हुए लिखा, ''बॉर्डर' के साथ मेरी जर्नी 29 साल पहले शुरू हुई थी जब मेरी मां सेट पर डैड से मिलने जाती थीं और मुझे लेकर प्रेग्नेंट थीं.' अहान ने बताया कि वो दिवंगत फिल्ममेकर ओ.पी. दत्ता की कहानियां सुनकर बड़े हुए, जो वो जे. पी. दत्ता (बॉर्डर के डायरेक्टर) का हाथ पकड़कर सुनाते थे और उनके बगल में निधि दत्ता (बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर) बैठी होती थीं. 'बॉर्डर 2' के लिए जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता को धन्यवाद देते हुए अहान ने लिखा कि ये मौका उनके लिए एक 'बहुत बड़ा सम्मान' है.
क्या सुनील शेट्टी के बेटे बनेंगे अहान?
'बॉर्डर 2' में अहान के आने का अनाउंसमेंट वीडियो ऑरिजिनल फिल्म में सुनील शेट्टी के किरदार की तस्वीरों से शुरू होता है. 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी ने बी.एस.एफ के असिस्टेंट कमांडर भैरों सिंह का किरदार निभाया था.
फिल्म में बॉर्डर पर लड़ाई छिड़ने के वक्त भैरों सिंह अपनी शादी के लिए छुट्टी लेकर अपने घर आया होता है. और लड़ाई छिड़ते ही उसे अपनी सुहागरात की अगली सुबह ही रिपोर्ट करने के लिए कहा जाता है. फिल्म में इसी सीक्वेंस पर 'तो चलूं' गाना भी है, जो बहुत पॉपुलर हुआ था. अब अगर आपको याद आए तो 'बॉर्डर' में ही ये भी दिखाया गया था कि भैरों सिंह की पत्नी प्रेग्नेंट होती है.
अब 'बॉर्डर 2' के प्लॉट में ये पूरा स्कोप है कि सुनील शेट्टी के रियल बेटे अहान, उनके ऑनस्क्रीन किरदार भैरों सिंह के बेटे का किरदार निभा सकते हैं. हो सकता है कि अहान का अनाउंसमेंट वीडियो, भैरों सिंह के किरदार की तस्वीरों से शुरू करके मेकर्स ने यही हिंट दिया हो!
हालांकि, इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर की ही है. मगर 'बॉर्डर 2' की कहानी में मेकर्स के पास, पहली फिल्म से कनेक्ट करने के लिए ये एक अच्छा प्लॉट-पॉइंट तैयार है. ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में ऐसा होता है या नहीं.