scorecardresearch
 

टमाटर के बढ़ते दाम पर बोले सुनील शेट्टी- 'होटल भी चलाता हूं, मोलभाव करके लेता हूं सब'

देश में टमाटर का दाम आसमान छू रहा है. मध्यमवर्गीय परिवार इस बढ़ती महंगाई से खासा परेशान है. लेकिन क्या आपने सोचा है क्या बॉलीवुड स्टार्स पर इस महंगाई का कोई असर पड़ता है.

Advertisement
X
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी

टमाटर के दाम ने इन दिनों महंगाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते जा रहे हैं. इससे हर कोई जुझ रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के स्टार सुनील शेट्टी भी टमाटर की मंहगाई से परेशान हैं. 

Advertisement

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत पर सुनील कहते हैं, मेरी पत्नी माना केवल एक दो दिनों की सब्जियां ही घर पर लाती हैं. हम फ्रेश वेजिटेबल खाने पर ज्यादा यकीन करते हैं. हालांकि इन दिनों टमाटर का दाम बढ़ता जा रहा है, जिसका असर हमारे घर की किचन पर भी पड़ता है. मैं इन दिनों टमाटर कम खाने लगा हूं. हो सकता है कि लोगों को लगे कि सुपरस्टार है, तो मंहगाई का क्या असर पड़ने वाला है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, हम भी इन सब चीजों से गुजरते हैं. 

डायरेक्ट किसान से मंगवाता हूं 

सुनील आगे कहते हैं, आप यकीन नहीं करोगी, मैं एक ऐप से सब्जियां मंगाता हूं. जिसके सब्जियों के दाम आप देखोगे, तो हैरान हो जाओगे. उसमें बाकि मार्ट्स व ऐप्स या सब्जी मंडी की तुलना से भी सस्ते में सब्जियां मिलती हैं. हालांकि केवल सस्ता है इसलिए वो ऐप इस्तेमाल नहीं करता हूं बल्कि वो फ्रेश है, प्रोडक्ट कहां से आया है, कौन सी मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है, इन सब चीजों की इंफोर्मेशन भी वहां मौजूद होती है. ये सब देखकर मैं संतुष्ट हो जाता हूं और वहीं से ही खरीददारी करता हूं. इस खरीददारी का पूरा फायदा किसानों को होता है, उनका अपना प्रोडक्ट डायरेक्ट लोगों तक पहुंचता है. 

Advertisement

 

हमेशा मोल-भाव करता आया हूं 

सुनील कहते हैं, ऐसा लोगों को लगता होगा कि हम एक्टर्स इन सब चीजों को लेकर सजग नहीं है बल्कि हमें तो ज्यादा पता है. खासकर मैं तो एक एक्टर के साथ-साथ होटल वाला भी हूं. हर चीज मोलभाव कर ही लेता आया हूं. अगर मंहगाई का ईश्यू है और टमाटर के दाम इतने बढ़ गए हैं, तो मुझे कहीं न कहीं इसके स्वाद से समझौता तो करना होगा न. मैं कर भी रहा हूं.  

खंडाला के फार्म हाउस में करता हूं खेती 

हालांकि इसके अलावा एक और उपाय का जिक्र करते हुए सुनील बताते हैं, मैंने अपने खंडाला के फार्म हाउस गार्डन  में बहुत से प्लानंटेशन कर रखे हैं. मैं कई सब्जियां नैचुरल तरीके से उगाता हूं. संडे को पूरा वक्त मेरा इसकी देखभाल पर जाता है. यकीन मानों लीची, एवोकाडो, टमाटर जैसी कई चीजों का प्लांट रखा है. मैं तो बारिश से जमा पानियों की हार्वेस्टिंग भी करता हूं. मैं वो एक्टर नहीं हूं, जो फिल्म की प्रमोशन के दौरान पर्यावरण को लेकर सजग हो जाता हूं. बल्कि वो हूं, जो बहुत ही देसी तरीके से सिंपल लाइफ जीने पर यकीन रखता है.  

 

 

Advertisement
Advertisement