कॉमेडियन सुनील ग्रोवर हार्ट सर्जरी के बाद धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने वापसी दर्ज कराई है. इंस्टाग्राम पर सुनील ग्रोवर ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस करते नजर आ रहे हैं. बिल्डिंग की बालकनी में सुनील सूरज को देखकर थिरकते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में ऊषा उत्थुप का गाना 'कोई यहां नाचे नाचे' चल रहा है.
सुनील का डांस वीडियो वायरल
सुनील ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में खुद को खुशकिस्मत बताया है. सुनील लिखते हैं, "आप सभी की दुआओं, प्यार और प्रार्थना से मैं तेजी के साथ रिकवर कर रहा हूं. आप देख ही सकते हैं. आप सभी का शुक्रिया और आभार. अगर आप सुबह में उगते सूरज को देख पाते हैं तो खुद को खुशकिस्मत समझिए." सुनील की इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के कई लोगों ने कॉमेंट कर उनके जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो जाने की कामना की है.
तुषार कपूर ने लिखा, "जल्दी से ठीक हो जाओ. अपना खूब ध्यान रखो." सिंगर जस्सी गिल ने लिखा, "जल्दी से ठीक हो जाओ पाजी." एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी ने भी कॉमेंट कर सुनील के प्रति खुशी जाहिर की है. साथ ही लाल रंग की हार्ट इमोजी भी बनाई हैं.
Bhai treatment theek ho Gaya, Meri chal rahi hai healing,
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) February 10, 2022
Aap sab ki duaaon ke liye, Gratitude hai meri feeling!
Thoko taali! ❤️
हार्ट सर्जरी के बाद कैसी है सुनील ग्रोवर की तबीयत? एक्टर ने पोस्ट शेयर करके बताया
सुनील ग्रोवर ने 10 फरवरी को ट्वीट कर फैन्स को अपनी हेल्थ की जानकारी दी थी. सुनील ने लिखा था, "भाई ट्रीटमेंट ठीक हो गया. मेरी चल रही है हीलिंग. आप सब की दुआओं के लिए, आभार है मेरी भावना! ठोको ताली!" सुनील ग्रोवर एंटरटेमेंट की दुनिया की जान हैं. सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी सभी के लिए एक शॉकिंग खबर थी, जिसके बारे में जानकर हर कोई परेशान हो गया था. पर अब घबराने वाली बात नहीं है. सबके चेहरे पर अपने जोक्स से मुस्कान लाने वाले सुनील ग्रोवर की तबीयत अब पहले से बेहतर है. वह जल्द ही स्क्रीन पर भी अपनी वापसी दर्ज कराएंगे.