scorecardresearch
 

एनिवर्सरी पर Sunil Shetty ने शेयर की वाइफ Mana Shetty के साथ थ्रोबैक फोटो, फिल्मी कहानी सी है लव स्टोरी

सुनील शेट्टी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. सुनील शेट्टी को पहली नजर में ही माना से प्यार हो गया था. उनकी बहन के जरिये एक्टर ने माना से दोस्ती की. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. पर यहां ट्विस्ट था. काफी वक्त तक रिश्ते में रहने के बाद जब दोनों ने शादी करने का प्लान बनाया, तो घरवाले राजी नहीं हुए. 

Advertisement
X
सुनील शेट्टी, माना शेट्टी
सुनील शेट्टी, माना शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनील शेट्टी-माना शेट्टी वेडिंग एनिवर्सरी
  • शादी को पूरे हुए 30 साल
  • सुनील शेट्टी ने शेयर की थ्रोब्रैक पिक

Sunil Shetty Wedding Anniversary: सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की लव स्टोरी बॉलीवुड की चंद खूबसूरत प्रेम कहानियों में से एक है. आज इनकी शादी को 30 साल हो चुके हैं. पर अब भी दोनों के बीच वही मोहब्बत और चार्म बरकरार है. वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर सुनील शेट्टी ने वाइफ माना के साथ एक थ्रो बैक तस्वीर शेयर की है. सुनील शेट्टी की तस्वीर पर बेटी आथिया शेट्टी समेत कई अन्य सेलेब्स का रिएक्शन भी है. आइये देखते हैं कि सुनील शेट्टी ने खास मौके पर कौन सी पिक पोस्ट की है. 

Advertisement

सुनील शेट्टी-माना शेट्टी की थ्रोबैक पिक्चर

इंस्टाग्राम पर सुनील शेट्टी ने माना शेट्टी के साथ थ्रोबैक पिक्चर शेयर करते हुए अपनी वाइफ के लिये चंद खूबसूरत शब्द भी लिखे हैं. सुनील शेट्टी लिखते हैं कि 'तब भी खूबसूरत, अब भी खूबसूरत, खूबसूरत हमेशा के लिये... हैप्पी हैप्पी 30वीं एनिवर्सरी वाइफ'. सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की ये तस्वीर काफी पुरानी है. जिसमें वो ब्लैक सूट पहने नजर आ रहे हैं. वहीं माना ने सुंदर सा सिल्वर कोट पहना हुआ है. 

कौन है Urfi Javed की इस ड्रेस का डिजाइनर? जानकर जरूर उड़ेंगे होश

सुनील शेट्टी के तस्वीर पोस्ट करते ही लोगों के रिएक्शन और बधाईयां आने लगी. आथिया शेट्टी ने मम्मी-पापा की तस्वीर पर फेस और हार्ट इमोजी बनाई है. इसके अलावा एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और क्रिकेटर विपुल नारीगारा ने भी उन्हें बधाई भेजी है. सुनील शेट्टी की पोस्ट पर अब तक कई लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. इससे पता चलता है कि दुनिया में उनके कितने चाहने वाले हैं.

Advertisement

सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की प्रेम कहानी

सुनील शेट्टी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. सुनील शेट्टी को पहली नजर में ही माना से प्यार हो गया था. उनकी बहन के जरिये एक्टर ने माना से दोस्ती की. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. पर यहां ट्विस्ट था. काफी वक्त तक रिश्ते में रहने के बाद जब दोनों ने शादी करने का प्लान बनाया, तो घरवाले राजी नहीं हुए. 

शादी के 16 दिन बाद काम पर लौटीं Katrina Kaif, साउथ सुपरस्टार Vijay Sethupathi संग करेंगी काम

जाति और धर्म की वजह से दोनों के पेरेंट्स ने शादी से इंकार कर दिया. सुनील शेट्टी नहीं चाहते थे कि वो भाग कर शादी करें. इसलिये वो और माना लगातार अपने घरवालों को मनाते रहे. 9 साल के लंबे इंतजार के बाद घरवाले शादी को राजी हुए, जिसके बाद सुनील शेट्टी को उनका प्यार मिल गया. 

Advertisement
Advertisement