scorecardresearch
 

जब सलमान खान ने बच्चे के लिए कराया बोन मैरो टेस्ट, सुनील शेट्टी ने बताया किस्सा

सुनील शेट्टी इंडस्ट्री के उन गिने-चुने लोगों में से हैं, जो सलमान खान को बेहद करीब से जानते हैं और उनके साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. सलमान के इतने करीब होने के कारण, सुनील शेट्टी दुनिया को ये बताने का एक मौका नहीं छोड़ते कि वो कितने विनम्र हैं. 

Advertisement
X
सलमान खान, सुनील शेट्टी
सलमान खान, सुनील शेट्टी

एक सुपरस्टार को अपने फैन्स का भरपूर प्यार मिलता है. जब बात सलमान खान जैसे सुपरस्टार की हो, तो सब कुछ डबल हो जाता है. सब जानते हैं कि सलमान एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनका दिल काफी बड़ा है. ऐसे ही नहीं उन्हें उनके फैन्स ने 'भाई' का टैग दिया है. जरूरतमंद लोगों के लिए खड़ा होने से लेकर गरीब बच्चों की मदद करने तक, इस सुपरस्टार का दिल हर एक के लिए धड़कता है. लेकिन हमने कभी भी उन्हें उनके द्वारा किए गए नेक कामों के बारे में बात करते नहीं देखा है. 

Advertisement

हालांकि, इंडस्ट्री में बाकी सब सलमान खान की इसके लिए जमकर तारीफ करते दिख जाते हैं. सुनील शेट्टी भी उसमें शामिल हैं. सुनील शेट्टी ने दबंग खान को लेकर वो किस्सा शेयर किया है, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा. 

सुनील शेट्टी ने की सलमान खान की तारीफ 
सुनील शेट्टी इंडस्ट्री के उन गिने-चुने लोगों में से हैं, जो सलमान खान को बेहद करीब से जानते हैं और उनके साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. सलमान के इतने करीब होने के कारण, सुनील शेट्टी दुनिया को यह बताने का एक मौका नहीं छोड़ते कि वो कितने विनम्र हैं. 

सलमान के बारे में बात करते हुए वो सुनील शेट्टी कहते हैं, 'मैंने हमेशा कहा है कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी सलमान को मेरी तरह जानता है.' सिर्फ एक या दो बार नहीं, बल्कि कई मौके आए हैं जब सुनील शेट्टी ने सलमान को उनकी दयालुता के लिए सराहा है. एक बार उन्होंने कहा था, 'देखिए आज भी सलमान इस मुकाम पर हैं, क्योंकि उनका दिल ऐसा है.' 

Advertisement

फिर एक और इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'जो लोग सलमान को जानते हैं, मैं हमेशा कहता हूं कि आपको सलमान खान को जानने की जरूरत है.' सुनील वास्तव में सलमान को 'एक गोल्डन हार्ट वाला व्यक्ति' कहते हैं. वो कहते हैं कि 'तुम कुछ भी मांगो सलमान निकाल कर तुम्हें देगा.'

जब सलमान ने नहीं उठाया सुनील शेट्टी का फोन
सलमान और उनकी दरियादिली का किस्सा शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने बताया, 'मुझे अभी भी याद है कि कोई उन्हें बार-बार कॉल कर रहा था. वो गया और मैंने पूछा कि वह कहां जा रहा है, लेकिन उसने मुझे नहीं बताया. उसने कहा कि मेरे पास काम है, जब हो जाएगा तो मैं वापस आ जाऊंगा. बाद में मुझे पता चला कि वह एक बच्चे के लिए अपना बोन मैरो टेस्ट कराने गया था, जिसे बोन मैरो कैंसर था और जहां तक ​​मुझे पता है कि यह सबसे दर्दनाक टेस्ट होता है. उसने मुझे बताया भी नहीं वह चला गया. टेस्ट करवा कर वापस आया, तब हम मिले. उन्होंने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. मैं भौतिक चीजों के बारे में बिल्कुल भी बात नहीं कर रहा हूं.'

अपनी चैरिटेबल फाउंडेशन, 'बीइंग ह्यूमन' के साथ, सलमान जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement