बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी यानी अपनी अपकमिंग फिल्म तड़प के जरिए डेब्यू करने को तैयार हैं. अहान फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और तारा सुतारिया. मंगलवार को फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसमें अहान एक डैशिंग बाइक पर लेटे सिगरेट फूंकते नजर आ रहे हैं. सुनील शेट्टी के अच्छे दोस्त अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
खिलाड़ी कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "एंग्री यंग मैन लुक में गजब ढा रहे हो हो. बड़े पर्दे पर इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हूं. 24 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म तड़प के लिए मेरी शुभकामनाएं और प्यार." ये फिल्म एक्शन और रोमांच से भरपूर लव स्टोरी है जिसका निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया है. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म RX 100 का रीमेक है.
RX100 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी और ऐसे में माना जा रहा है कि इस फिल्म को पब्लिक के जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल सकता है. मूल फिल्म में कार्तिक और पायल राजपूत की जोड़ी थी और तड़प में अहान और तारा लीड रोल में दिखाई पड़ेंगे. तड़प में अहान ने अपने किरदार की लिए काफी मेहनत की है और देखना होगा कि क्या पिता सुनील की तरह उनका ये मॉचो अंदाज दर्शकों को पसंद आएगा?
अमेरिका में की है एक्टिंग की पढ़ाई
इससे पहले अहान की बहन अथिया शेट्टी को सलमान खान ने अपने प्रोडक्शन की फिल्म में सूरज पंचोली के साथ लॉन्च किया था. हालांकि वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास खेल नहीं दिखा सकी. बात करें अहान की तो 21 साल के आहान मुंबई में पले बढ़े हैं लेकिन उन्होंने अपने अभिनय की पढ़ाई अमेरिका से की है. फिल्म तड़प को बनाया है मशहूर निर्माता साजिद नादियावाला ने जिन्होंने बॉलीवुड को ढेर सारी फिल्में और कलाकार दिए हैं.