साल 2020 देश और दुनिया के साथ ही बॉलीवुड के लिए भी काफी मुश्किल भरा साबित हुआ है. इरफान खान, ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारे दुनिया को अलविदा कह चुके हैं वही कुछ समय पहले ही संजय दत्त को कैंसर डिटेक्ट हुआ था जिसके बाद से ही फैंस और फैमिली उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं. अब इस मामले में संजय दत्त के दोस्त और एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी राय रखी है.
ईटीटाइम्स के साथ बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा कि वे हमेशा संजय दत्त के लिए प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा संजय दत्त के बीमार होने की खबरें हैं. सुबह हो या शाम, वो हमेशा मेरी प्रार्थनाओं में शामिल है. वो बेहद मुश्किल दौर से गुजरा है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो जल्द ही रिकवर होगा.
सुनील शेट्टी ने इसके अलावा भारतीय सिनेमा के महत्वपूर्ण एक्टर्स के निधन को लेकर भी शोक जताया. इरफान खान, ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे इन सभी को सिर्फ एक्टर्स के तौर पर ही नहीं बल्कि इंसान के तौर पर भी बेहद पसंद करते थे और उन्हें इन सितारों की कमी खलती है.
संजय की कई फिल्में होनी हैं रिलीज
गौरतलब है कि संजय कुछ समय पहले अपनी बहन प्रिया के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. संजय की वाइफ मान्यता दत्त ने बताया कि संजय अपना शुरुआती इलाज मुंबई में ही कराएंगे और इसके बाद वे अमेरिका या सिंगापुर इलाज के लिए जा सकते हैं. गौरतलब है कि संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में सड़क 2, शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, टोरबाज शामिल हैं. इनमें से कुछ फिल्में पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं जबकि कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनमें थोड़ा बहुत काम बचा हुआ है. हाल ही में उनकी फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे नेपोटिज्म फैक्टर के चलते दर्शकों की जबरदस्त हेट का सामना करना पड़ रहा है.