अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म 'गदर 2', साल 2023 में रिलीज हुई थी और इसने हर ओर गर्दा उड़ा दिया था. बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर .ये साबित हुई थी. 500 करोड़ से भी ज्यादा का इसने बिजनेस किया था. ये फिल्म साल 2001 में आई 'गदरः एक प्रेम कथा' की सीक्वल थी. प्यार और पॉट्रियॉटिज्म को इसने बढ़ावा दिया था. ये इस फिल्म की हाईलाइट्स भी थी.
अमीषा ने खोली डायरेक्टर की पोल
हाल ही में एक इंटरव्यू में अमीषा ने फिल्म की मेकिंग के दौरान की कुछ चीजें बताईं, जो काफी खराब हैं. बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में अमीषा ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ सनी देओल और उनका काफी क्रिएटिव डिस्कम्फर्ट रहता था. बहसबाजी, लड़ाइयां और इशूज होते थे.
अमीषा ने कहा- किसी के लिए भी ये जर्नी बहुत आसान नहीं रही. बहुत सारी एडिंग के बाद कुछ फाइनल आउटपुट निकलता था. कितनी बार हम लोगों को चीजें री-शूट करनी पड़ीं. कितने क्रिएटिव डिसकशन्स हुए. डायरेक्टर के साथ बहस हुईं, तब जाकर गदर बन पाई. सनी और मैं कोशिश करते थे कि डायरेक्टर अपने लक्ष्य से न भटकें. उन्हें बार-बार हम लोगों को चीजों पर वापस लाना पड़ता था. ये सोचकर कि ऑडियन्स क्या देखना चाहती है.
अमीषा ने कहा- हम लोगों के बीच बहस इस बात की सबसे ज्यादा होती है कि सनी और मेरे स्क्रीनस्पेस में धरती-आसमान का फर्क था. बैलेंस नहीं था. जब हीरो-हीरोइन के स्क्रीनस्पेस में इतना फर्क होता है तो कहने के लिए ये सिर्फ एक मात्र फिल्म हो जाती है. इसका उस तरह का महत्व नहीं रहता है. अगर आगे 'गदर 3' बनती है तो मैं चाहती हूं कि तारा और सकीना का स्क्रीनस्पेस एक बराबर हो, क्योंकि वही तो 'गदर' का मतलब है.
एक्ट्रेस के बेस्टफ्रेंड ने लगाया पैसा
'गदर 3' में अमीषा पटेल के बेस्टफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर कुणाल घूमर का बहुत बड़ा हाथ रहा है. उन्होंने अगर सनी देओल को 'गदर' की ओरीजनैलिटी न बताई होती तो आज के समय में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम कमाई करने वाली फिल्म बनती. इतनी सक्सेसफुल नहीं होती.
बता दें कि 'गदर 2' में अमीषा पटेल और सनी देओल के अलावा अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी लीड रोल में नजर आए थे. तारा और सकीना के बेटे का इन्होंने किरदार अदा किया था.