साल 2001 में आई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. अब 20 सालों बाद फिर से इस प्रेम कहानी की कथा का आगे बढ़ाया जाएगा. बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग शुरू करने के बारे में फैन्स को जानकारी दी है. दरअसल, शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें अमीषा पटेल सकीना और सनी देओल तारा सिंह के लुक में नजर आ रहे हैं. 20 साल बाद दोनों साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे.
फोटो हो रही वायरल
अमीषा पटेल ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह पीले रंग का सूट पहने नजर आ रही हैं. वहीं, सवनी देओल, महरून कुर्ता, व्हाइट पायजामा और हल्के रंग की पगड़ी बांधे नजर आ रहे हैं. अमीषा पटेल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "गदर 2, मुहूर्त शॉट. इस मौके पर आम्री के जनरल भी मौजूद रहे जो हम सभी के लिए काफी शानदार एक्स्पीरियंस रहा."
GADAR 2 🙏🏻🙏🏻❤️❤️👍🏻👍🏻👍🏻muhurat shot 🙏🏻🙏🏻 🙏🏻🙏🏻❤️the General was kind enough to grace the occasion @surrender.singh1974@rohit_jaykay pic.twitter.com/0vzmD4Sxdn
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 1, 2021
पीरियड ड्रामा मूवी गदर को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था. लीड रोल में अमीषा पटेल और सनी देओल को काफी पसंद किया गया था. अब 20 सालों बाद सिनेमाघरों में यह जोड़ी फिर से गदर मचाने आ रही है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने सनी और अमीषा के बेटे का रोल किया था. इस ऐतिहासिक ड्रामा के सीक्वल के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं. पहले की तरह गदर 2 को जी स्टूडियो और अनिल शर्मा प्रोड्यूस करेंगे. कहानी को शक्तिमान ने लिखा है. म्यूजिक मिथुन ने कंपोज करेंगे.
20 साल बाद 'गदर' मचाने आ रहे Sunny Deol and Ameesha Patel, मोशन पोस्टर आउट
अमीषा पटेल के लिए फ्लॉप पड़े करियर के लिए यह मूवी वरदान साबित हो सकती है. 'गदर' अमीषा की दूसरी फिल्म थी. तब 'कहो ना प्यार है' की सक्सेस एन्जॉय कर रहीं अमीषा पटेल के लिए 'गदर' का भी हिट होना शानदार फीलिंग थी, लेकिन आगे जाकर वह बैक टू बैक फ्लॉप देती गईं और फ्लॉप हीरोइनों की कैटगरी में आ गईं. अब अमीषा को फिर से खुद को साबित करने का दूसरा मौका मिला है. अमीषा पर्दे पर फिर से अपना जलवा दिखा पाएंगी या नहीं, यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा.