scorecardresearch
 

20 साल बाद 'गदर' मचाने आ रहे Sunny Deol and Ameesha Patel, मोशन पोस्टर आउट

शुक्रवार को सनी देओल ने गदर 2 का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. ये फिल्म 2022 में रिलीज होगी. इसमें लीड रोल में पहले की तरह सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे. जैसे ही गदर 2 का ऐलान हुआ फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई.

Advertisement
X
सनी देओल-अमीषा पटेल
सनी देओल-अमीषा पटेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गदर 2 के सीक्वल का हुआ ऐलान
  • 20 साल बाद साथ आएंगे सनी देओल-अमीषा पटेल
  • अनिल शर्मा डायरेक्ट करेंगे फिल्म

साल 2001 में आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. अब 20 सालों बाद फिर से इस प्रेम कहानी की कथा का आगे बढ़ाया जाएगा. फिल्म के सीक्वल का ऐलान करते हुए मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. इसमें लीड रोल में पहले की तरह सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे.

Advertisement

सनी देओल ने सोशल मीडिया पर दी गदर 2 बनने की जानकारी
सनी देओल ने 14 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर फैंस को कुछ स्पेशल अनाउंसमेंट करने की जानकारी दी थी. अब शुक्रवार को सनी देओल ने गदर 2 का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. ये फिल्म 2022 में रिलीज होगी. गदर में कहानी जहां छोड़ी गई थी वहीं से सीक्वल में कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा.

BB15: अफसाना खान-शमिता शेट्टी के बीच दंगल, एक्ट्रेस को कहा फ्लॉप स्टार, लगीं रोने
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

फिर साथ दिखेंगे अमीषा-सनी
पीरियड ड्रामा मूवी गदर को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था. लीड रोल में अमीषा पटेल और सनी देओल को काफी पसंद किया गया था. अब 20 सालों बाद सिनेमाघरों में ये जोड़ी फिर से गदर मचाने आ रही है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने सनी और अमीषा के बेटे का रोल किया था. अभी फिल्म के बारे में बाकी डिटेल्स सामने नहीं आई है.

Advertisement

जैसे ही गदर 2 का ऐलान हुआ फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. इस ऐतिहासिक ड्रामा के सीक्वल के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं. पहले की तरह गदर 2 को जी स्टूडियो और अनिल शर्मा प्रोड्यूस करेंगे. कहानी को शक्तिमान ने लिखा है. म्यूजिक मिथुन ने कंपोज करेंगे. 

Salman Khan के जेल में कैसे बीते थे दिन? गंदे बाथरूम ने बढ़ाई थी एक्टर की टेंशन
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

अमीषा पटेल को मिला करियर संवारने का मौका

अमीषा पटेल के लिए फ्लॉप पड़े करियर के लिए ये मूवी वरदान साबित हो सकती है. गदर अमीषा की दूसरी फिल्म थी. तब कहो ना प्यार की सक्सेस एंजॉय कर रहीं अमीषा पटेल के लिए गदर का भी हिट होना शानदार फीलिंग थी. लेकिन आगे जाकर वे बैक टू बैक फ्लॉप देती गईं और वे फ्लॉप हीरोइनों का कैटिगरी में आ गईं. अब अमीषा को फिर से खुद को साबित करने का दूसरा मौका मिला है. अमीषा पर्दे पर फिर से अपना जलवा दिखा पाएंगी या नहीं, ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement