सर्दियों के मौसम में लोगों का पहाड़ों का सफर शुरू हो जाता है, जिसमें बॉलावुड सेलिब्रिटीज भी अपना वेकेशन मनाने बर्फीले पहाड़ों पर निकल पड़ते हैं. और अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर भी करते है जिसमें उनकी एंजॉय करने की खुशी साफ झलकती है.ऐसी ही खुशी बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की तस्वीरों में नजर आ रही है. हालांकि सनी देओल मनाली अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए गए हैं, लोकिन अब उनकी यह शूटिंग किसी वेकेशन से कम नहीं लग रही है.
धमेंद्र भी सनी देओल के साथ बर्फ में करना चाहते हैं एजॉय
सनी देओल की बर्फ में एंजॉय करते हुए कई तस्वीरें वीडियो पिता धर्मेंद्र ने भी शेयर की हैं, जिसमें सनी गहरी बर्फबारी के बीच बर्फ को हवा में उछालते हुए एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. कभी पेड़ पर ढ़की बर्फ को हटाते हुए, कभी बर्फीली पहाड़ियों में गरमागरम चाय पीते हुए तो कभी खुशी से झूमते हुए सनी अपना शूटिंग वीकेंड बिता रहे हैं. सनी को देखकर धर्मेंद्र का भी बर्फ में एंजॉय करने का मन कर आया है. सनी की वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा काश मैं भी साथ होता.
भारी बर्फबारी से शूटिंग पर पड़ा असर
वीडियो शेयर करते हुए सनी ने लिखा अगर आप अपने दिल को खुश करना चाहते हैं तो बर्फ के बीच जरूर नाचें. भारी बर्फबारी के कारण सनी मनाली के कॉटोज में ही हैं. और बदलते मौसम का खूब मजा ले रहे हैं. हाल ही में पिता धर्मेंद्र ने भी सनी देओल की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह बर्फबारी के बीच पोज देते नजर आ रहे थे. सनी अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 की शूटिंग के लिए वहां गए हुए हैं, उनके साथ फिल्म का कस्ट भी मनाली में ही रुका हुआ है. वह कुछ दिनों तक मनाली में ही शूटिंग करने वाले हैं.
सुपरहिट फिल्म गदर के दूसरे पार्ट का जल्द होगा इंतजार खत्म
सनी देओल कई सालों से सिनेमा से दूर थे, लेकिन अब उनके पास कई फिल्में हैं. जिस फिल्म का इंतजार दर्शकों को सालों से था अब वह जल्द ही खत्म होने वाला हैं, सुपरहिट फिल्म गदर 2 की शूटिंग सनी देओल ने शुरु कर दी है.