scorecardresearch
 

एयरपोर्ट पर सनी देओल ने संभाला मां प्रकाश कौर का दुपट्टा, फैंस बोले- ऐसा बेटा सबका हो

अब सनी पाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी मां का डुपट्टा संभालते और ठीक करते नजर आ रहे हैं. फैंस को सनी का ये केयरिंग नेचर भा गया है और सब उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सनी देओल संग प्रकाश कौर
सनी देओल संग प्रकाश कौर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां का दुपट्टा ठीक करते दिखे सनी देओल
  • लोगों ने की खूब तारीफ
  • वायरल हो रहा वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इंडस्ट्री के उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जो फर्जी की फुटेज नहीं चाहते हैं और वे लाइमलाइट से दूर फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. सनी देओल अपने माता-पिता की बहुत इज्जत करते हैं और समय-समय पर इसके उदाहरण भी सामने आते रहते हैं. अब सनी पाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी मां का डुपट्टा संभालते और ठीक करते नजर आ रहे हैं. फैंस को सनी का ये केयरिंग नेचर भा गया है और सब उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.  

Advertisement

मां संग एयरपोर्ट पर नजर आए सनी देओल

फैन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में सनी अपनी मां संग एयरपोर्ट में एंटर होते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान उनकी मां प्रकाश कौर का दुपट्टा जो जमीन तक छू रहा था वे उसे उठा कर ठीक करते हुए देखे जा सकते हैं. कई सारे फैंस एक्टर के इस मूव से काफी इंप्रेस हैं. लोग हार्ट इमोजी शेयर करते नहीं थक रहे हैं और इसे क्यूट वीडियो कह रहे हैं. एक शख्स ने कैप्शन में लिखा- ऐसा बेटा हर मां को मिले. सो केयरिंग सनी पाजी. लव यू, ढेर सारी रिस्पेक्ट.

 

सनी की पोस्ट पर कमेंट
सनी की पोस्ट पर कमेंट

लाइमलाइट से दूर रहती हैं प्रकाश कौर

बता दें कि धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से साल 1954 में शादी की थी. उस समय धर्मेंद्र सिर्फ 19 साल के थे और बॉलीवुड में उनका डेब्यू होना भी बाकी था. इस शादी से उन्हें सनी देओल और बॉबी देओल नाम के दो बेटे हैं और विजीता और अजीता नाम से दो बेटियां हैं. प्रकाश हमेशा से लाइमलाइट से दूर रही हैं. उसी तरह सनी देओल की वाइफ पूजा देओल भी लाइमलाइट से दूर रहती हैं. पूजा से सनी देओल ने साल 1984 में शादी की थी. 

Advertisement

दोस्तों के साथ सामने आईं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की अनसीन फोटोज

बीजेपी का हिस्सा हैं सनी देओल

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल अब पॉलिटिक्स के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है. सनी के बेटे करण देओल भी अब बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने पल पल दिल के पास फिल्म से अपना करियर शुरू किया जिसका निर्देशन खुद सनी ने ही किया था. अब देओल परिवार की तीनों पीढ़ी एक साथ फिल्म अपने 2 में नजर आएगी. इससे पहले साल 2019 में सनी देओल ब्लैंक फिल्म में नजर आए थे.

 

Advertisement
Advertisement