scorecardresearch
 

'जाट' में सनी के भौकाली अवतार के पीछे हैं ये डायरेक्टर, कई हीरोज को दीं बड़ी हिट्स, मास फिल्मों के हैं मास्टर

'जाट' वो परफेक्ट फिल्म लग रही है जो सनी के फैन्स को उस कद और स्वैग के साथ लेकर आ रही है जिसने उन्हें हिंदी फिल्म दर्शकों का फेवरेट मास हीरो बनाया था. लेकिन उनके इस अवतार के पीछे जो डायरेक्टर है क्या आप उसे जानते हैं? ये डायरेक्टर तेलुगू सिनेमा में मास फिल्मों के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं.

Advertisement
X
इस डायरेक्टर की देन है 'जाट' में सनी देओल का मास अवतार
इस डायरेक्टर की देन है 'जाट' में सनी देओल का मास अवतार

'जाट' के ट्रेलर में सनी देओल का मास अवतार फैन्स से जमकर वाहवाही बटोर रहा है. 80s और 90s के दौर में सनी का एक्शन अवतार स्क्रीन्स पर आग लगा दिया करता था. लेकिन 2000s की शुरुआत में बदलते हुए हिंदी सिनेमा के साथ सनी का वो भौकाली अवतार भी स्क्रीन से गायब होता चला गया. 

Advertisement

अपने करियर में हिट फिल्मों का लंबा सूखा देखने के बाद सनी देओल ने 'गदर 2' से जैसी धमाकेदार वापसी की थी, वो बॉलीवुड की रिकॉर्ड्स बुक में हमेशा के लिए दर्ज हो चुकी है. सनी देओल का पुराना जलवा थिएटर्स में देख चुके लोग बड़ी बेसब्री से उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. 

ऐसे में 'जाट' वो परफेक्ट फिल्म लग रही है जो सनी के फैन्स को उस कद और स्वैग के साथ लेकर आ रही है जिसने उन्हें हिंदी फिल्म दर्शकों का फेवरेट मास हीरो बनाया था. 'जाट' का धमाकेदार ट्रेलर तो आपने भी देखा होगा मगर फिल्म के डायरेक्टर के बारे में जानकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि सनी देओल एकदम परफेक्ट हाथों में हैं. 

रवि तेजा को बड़ी हिट्स देने वाले डायरेक्टर हैं गोपीचंद
तेलुगू सिनेमा में एक्टर रवि तेजा को मास महाराजा कहा जाता है. उनकी फिल्में तेलुगू में ही नहीं, हिंदी डबिंग में भी जमकर पॉपुलर हो चुकी हैं और इनमें से कईयों के नाम तो हिंदी फिल्म दर्शकों को भी याद हो चुके हैं. इन्हीं रवि तेजा की एक फिल्म 'वेंकी' (2004) के सेट पर गोपीचंद मलिनेनी असिस्टेंट डायरेक्टर थे. दोनों में अच्छी दोस्ती हो चुकी थी और दोनों इंडस्ट्री में अपना-अपना काम सॉलिड तरीके से कर रहे थे.

Advertisement

इससे पहले गोपीचंद कई फिल्मों में कैमरा असिस्टेंट रह चुके थे और 'वेंकी' के बाद भी उन्होंने प्रभास, जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी जैसे बड़े स्टार्स की फिल्मों में यही काम किया. लेकिन रवि तेजा को गोपीचंद की फिल्मी समझ पर भरोसा था और जब उनकी फिल्म 'डॉन सीनू' बनने लगी तो उन्होंने इस असिस्टेंट डायरेक्टर को डायरेक्टर की कुर्सी संभालने का मौका दिया. 

'डॉन सीनू' 2010 में रिलीज हुई और उस साल की सबे बड़ी तेलुगू हिट्स में से एक साबित हुई. इस फिल्म को कॉमेडी और रवि तेजा की परफॉरमेंस के लिए सॉलिड रिव्यू मिले और ये कई थिएटर्स में 100 दिन से ज्यादा चली. फिल्म की पॉपुलैरिटी देखते हुए इसे हिंदी में 'सबसे बड़ा डॉन' नाम से डब किया गया और टीवी पर हिंदी दर्शकों ने ये फिल्म खूब देखी.

गोपीचंद ने अगली बार रवि के साथ फिल्म 'बालुपू' (2013) बनाई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर रवि तेजा का कद बहुत बढ़ गया था और इसे तेलुगू की दमदार मास फिल्मों में से एक माना जाता है. ये फिल्म 'जानी दुश्मन' नाम से हिंदी फिल्म चैनलों पर खूब देखी गई है. 2022 में इस जोड़ी ने 'क्रैक' पर फिर से साथ काम किया और ये फिल्म भी जबरदस्त ब्लॉकबस्टर बनी.

Advertisement

मास फिल्मों के मास्टर हैं गोपीचंद
साउथ की इंडस्ट्रीज में मास फिल्में अपने आप में एक पूरा अलग सिनेमा हैं, जिनकी ऑनस्क्रीन भाषा ही अलग होती है. जनता के लिए खड़ा होने वाला हीरो, उसका भौकाल बनाने वाले सीन, जोरदार कॉमेडी और शानदार बिल्ड अप के साथ आने वाले एक्शन सीन मास सिनेमा का अनिवार्य मसाला हैं. और गोपीचंद अपनी पहली ही फिल्म से इस मसाले पर मास्टरी हासिल करने लगे थे. 

जिस मलयालम फिल्म को बॉलीवुड में सलमान खान की 'बॉडीगार्ड' में रीमेक किया गया, उसी को तेलुगू में गोपीचंद ने डायरेक्ट किया था. उनकी 'बॉडीगार्ड' (2012) के हीरो वेंकटेश थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट रही थी. करियर में बुरे दौर से गुजर रहे पॉपुलर तेलुगू स्टार राम पोथिनेनी ने 2015 में तगड़ी हिट 'पांड्या चेस्को' से धमाकेदार वापसी की थी. इसके डायरेक्टर भी गोपीचंद थे. 2023 में ही उन्होंने तेलुगू के एक और मास स्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ 'वीर सिम्हा रेड्डी' बनाई जो साल की सबसे बड़ी तेलुगू हिट्स में से एक रही. 

अपने 15 साल के करियर में गोपीचंद ने 8 फिल्में बनाई हैं जिनमें से केवल 'विनर' (2017) ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई है. इस रिकॉर्ड के साथ उन्हें तेलुगू सिनेमा के सबसे कामयाब और मास फिल्में बनाने वाले बेस्ट डायरेक्टर्स में गिना जाता है. 'जाट' में गोपीचंद सनी देओल के साथ काम कर रहे हैं, जो बॉलीवुड के मास सिनेमा का चेहरा रहे हैं और 500 करोड़ कमाने वाली हिट देकर आ रहे हैं. यहां देखें 'जाट' का ट्रेलर:

Advertisement

'जाट' का ट्रेलर जिस धमाकेदार अंदाज में सनी के साथ-साथ विलेन बने रणदीप हुड्डा को दिखा रहा है और कहानी का माहौल बना रही है वो बहुत इम्प्रेसिव है. अब देखना है कि 10 अप्रैल को थिएटर्स में 'जाट' क्या कमाल करती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement