scorecardresearch
 

'गदर 2' के बाद 'जिसने लाहौर नहीं देखा' लेकर आएंगे सनी देओल, 'घायल' डायरेक्टर के साथ फिर करेंगे काम

सनी देओल एक बार फिर स्क्रीन पर जोरदार वापसी के लिए तैयार हो रहे हैं. इस साल सनी अपनी धुआंधार हिट 'गदर' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. अब उनकी एक नई फिल्म को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सनी जल्द ही अपनी बड़ी हिट 'घातक' बनाने वाले डायरेक्टर के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
सनी देओल
सनी देओल

90s में बॉलीवुड के बड़े स्टार रहे सनी देओल एक बार फिर से स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का दम दिखाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. इस साल सनी स्क्रीन पर तारा सिंह बनकर 'गदर 2' से धमाल मचाने आ रहे हैं. ऑरिजिनल 'गदर' के फैन्स में फिल्म के सीक्वल को लेकर भी जोरदार एक्साइटमेंट है. अब सनी के फैन्स के लिए एक और बड़ी खबर आ रही है. 

Advertisement

सनी देओल एक बार फिर से डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ काम करने जा रहे हैं. संतोषी ने सनी को लेकर 'घायल' 'घातक' और 'दामिनी' जैसी फिल्में बनाई हैं, जो हिट होने के साथ साथ सनी के करियर की बड़ी फिल्में भी हैं. अब वो सनी को लेकर एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं. 

अनिल कपूर को रिप्लेस कर हीरो बने सनी देओल 
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार संतोषी की नई फिल्म 'जिसने लाहौर नहीं देखा' में सनी देओल काम करने जा रहे हैं. ये फिल्म असगर वजाहत के चर्चित नाटक 'जिस लाहौर नहीं देख्या वो जमेया ही नहीं' पर आधारित है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि' इस फिल्म में पहले अनिल कपूर काम करने वाले थे. अब उनकी जगह सनी देओल फिल्म में होंगे. 

राजकुमार संतोषी आजकल अपनी फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब संतोषी इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार संतोषी ने बताया कि वो असगर वजाहत से बात कर रहे थे और उनके नाटक पर 'जिसने लाहौर नहीं देखा' बना रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जिस लाहौर नहीं देख्या... पर डिस्कशन के दौरान असगर जी ने मुझे एक दूसरा नाटक 'गोडसे@गांधी.कॉम' के बारे में बताया. जब मैंने ये नाटक पढ़ा तो तुरंत फैसला किया कि ये ऐसी चीज है जिसे किसी को बड़ी स्क्रीन पर लाना चाहिए.' 

दमदार वापसी की कोशिश कर रहे हैं सनी देओल 
सनी देओल से पहले इंडस्ट्री में आए अनिल कपूर अभी भी अच्छी खासी फिल्में कर रहे हैं और उन्हें दमदार रोल भी मिल रहे हैं. वहीं उनके बाद आए सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान अभी भी इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स हैं. इन सभी के मुकाबले सनी 2010 के बाद थोड़े कम एक्टिव हो गए. साथ ही पिछले कुछ सालों में राजनीति में आने के बाद वो फिल्मों को कम समय दे रहे थे. 

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था कि वो अब एक्टिंग को भी समय देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो अब कुछ डिफरेंट किरदार करना चाहते हैं जो स्क्रीन पर 'चिल्लाने और तोड़-फोड़ करने वाले' न हों बल्कि कुछ अलग हों. पिछले साल आर बाल्की की फिल्म 'चुप' में सनी ने एक कॉपी का रोल किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सनी अपनी दूसरी पारी में क्या कमाल करते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement