scorecardresearch
 

बहुत कम वीडियो का हिस्सा बनती हैं सनी देओल की मां, एक्टर ने लिखी इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मां प्रकाश कौर बहुत कम सोशल मीडिया पर नजर आती हैं. इस बार वह एक्टर के लेटेस्ट वीडियो का हिस्सा बनी नजर आईं. इसके साथ ही सनी देओल ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है. फैन्स को एक्टर का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. मां प्रकाश कौर संग सनी देओल इस वीडियो में बर्फ में खेलते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सनी देओल, प्रकाश कौर
सनी देओल, प्रकाश कौर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सनी देओल ने शेयर किया मां संग वीडियो
  • वेकेशन पर एन्जॉय करते आए नजर
  • वीडियो हो रहा वायरल

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मां प्रकाश कौर बहुत कम सोशल मीडिया पर नजर आती हैं. इस बार वह एक्टर के लेटेस्ट वीडियो का हिस्सा बनी नजर आईं. इसके साथ ही सनी देओल ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है. फैन्स को एक्टर का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. मां प्रकाश कौर संग सनी देओल इस वीडियो में बर्फ में खेलते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही सनी देओल अपनी मां संग वेकेशन पर गए थे. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
सनी देओल ने इस वीडियो के जरिए अपनी मां के लिए प्रेम व्यक्त किया है. बच्चे और पेरेंट्स के रिलेशनशिप पर उन्होंने कुछ लाइनें लिखी हैं. सनी देओल लिखते हैं, "हम जितने भी बड़े हो जाएं, इनके लिए तो हम बच्चे ही रहेंगे. माता-पिता का प्यार ही एक अनमोल और सच्चा प्यार है, इनकी कदर करें. यह लम्हा, मेरी यादगार लम्हों में से एक है, जहां मैंने अपनी मां के साथ अपने बचपने को फिर से महसूस किया."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

इसके कुछ समय पहले सनी देओल ने प्रकाश कौर संग एक क्यूट फोटो पोस्ट की थी. उन्होंने लिखा था, "हैप्पी बर्थडे मम्मा." बता दें कि धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर संग साल 1954 में की थी. उस समय प्रकाश कौर केवल 19 साल की थीं. इनके इस शादी से दो बेटे हैं, सनी और बॉबी. वहीं, दो बेटियां हैं, विजीता और अजीता. इसके बाद धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमा मालिनी संग शादी की. इनसे इनकी दो बेटियां हैं, ईशा और अहाना देओल. 

Advertisement

एयरपोर्ट पर सनी देओल ने संभाला मां प्रकाश कौर का दुपट्टा, फैंस बोले- ऐसा बेटा सबका हो

सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आर बालकी की फिल्म में नजर आएंगे. साल 2001 में आई उनकी फिल्म 'गदरः एक प्रेम कथा' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 'गदर 2' की कहानी पूरी कर ली है. वह जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. पिछली बार की तरह इस बार भी इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी बनती नजर आएगी. 

 

Advertisement
Advertisement