scorecardresearch
 

Juhi Chawla संग Sunny Deol का रोमांस, देखकर रो पड़े बेटे करण देओल

सुपरस्टार सनी देओल अपने बड़े बेटे करण देओल संग टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगे. इस वीकेंड यह सभी साथ में मिलकर मस्ती-मजाक करते दिखाई देंगे. सोशल मीडिया पर शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है.

Advertisement
X
करण देओल, सनी देओल
करण देओल, सनी देओल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेटे करण की फिल्म के प्रमोशन करते नजर आए सनी देओल
  • 'द कपिल शर्मा शो' में सुनाया मजेदार किस्सा

बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल अपने बड़े बेटे करण देओल संग टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगे. इस वीकेंड यह सभी साथ में मिलकर मस्ती-मजाक करते दिखाई देंगे. सोशल मीडिया पर शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सनी उस समय को याद करते नजर आ रहे हैं, जब करण अपने पिता को जूही चावला संग रोमांस करते देख इमोशनल हो गए थे. 

Advertisement

कपिल शर्मा ने पूछा यह सवाल
कपिल शर्मा ने सनी देओल से पूछा कि आखिर वह अपने पिता धर्मेंद्र और बड़े बेटे करण के सामने रोमांटिक सीन करने को लेकर कितना सहज महसूस करते हैं? इसपर सनी देओल कहते हैं कि करण छोटा बच्चा था जब मैं जूही चावला के साथ शूटिंग कर रहा था. एक सीन में मैं जूही को गले लगाता हूं. यह एक गाने का सीक्वेंस था. करण मेरे पीछे था, मेरे कजिन की गोद में. उस सीन को देखकर करण काफी तेज रोने लगे थे. 

सनी देओल और करण देओल, दोनों ही फिल्म 'वेले' का प्रमोशन करते नजर आएंगे. इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है और देवेन मुंजाल ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है. 10 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में करण देओल संग अभय देओल भी नजर आने वाले हैं. अभय लंबे वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन इस फिल्म के साथ वह वापसी कर रहे हैं. 

Advertisement

20 साल बाद 'गदर' मचाने आ रहे Sunny Deol and Ameesha Patel, मोशन पोस्टर आउट

इसके अलावा सनी देओल अपनी आगामी फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. हाल ही में अमीषा पटेल ने सेट की फोटो शेयर की थी, जिसमें सनी देओल, तारा सिंह और अमीषा पटेल, सकीना के रूप में नजर आ रहे थे. फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हो रही है. इस दौरान आर्मी के जनरल भी वहां मौजूद नजर आए. 

 

Advertisement
Advertisement