scorecardresearch
 

खराब रिव्यू से पड़ता है फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर असर? सनी देओल बोले- मुझे नहीं लगता

सनी फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' का प्रमोशन करने में बिजी हैं. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्रिटिक्स के रिव्यू से उन्हें कोई फर्क पड़ता है? साथ ही क्या इन रिव्यू का कोई असर फिल्म और उसके कलेक्शन पर होता है? सनी ने कहा कि क्रिटिक्स को फिल्म के बारे में अच्छा या बुरा कहने का हक है.

Advertisement
X
सनी देओल
सनी देओल

सनी देओल जल्द ही फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दुलकर सलमान और पूजा भट्ट भी हैं. इन दिनों सनी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी हैं. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्रिटिक्स के रिव्यू से उन्हें कोई फर्क पड़ता है? साथ ही क्या इन रिव्यू का कोई असर फिल्म और उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर होता है?

Advertisement

क्रिटिक्स पर बोले सनी देओल

इसके जवाब में सनी देओल ने कहा कि क्रिटिक्स को एक फिल्म के बारे में कुछ भी अच्छा या बुरा कहने का हक है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वो लोग बस अपना काम कर रहे हैं. जो भी उन्हें करना पड़ता है. जैसे हम एक्टिंग करते हैं. उन्हे हमारे बारे में अच्छा-बुरा कहने का हक है. मैंने पहले भी कहा कि जब हम इस फील्ड में आते हैं तो बहुत इमोशनल हो जाते हैं और चीजों को लेकर जल्दी गुस्सा करते हैं. और धीरे-धीरे आपको समझ आता है कि सारी बातें सीरियस लेने के लिए नहीं होतीं.' 

रिव्यू से पड़ता है बॉक्स ऑफिस पर असर?

आगे उनसे पूछा गया कि क्या किसी फिल्म के रिव्यू से उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ता है? तो सनी देओल ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह इतनी बड़ी चीज है, क्योंकि (1) फिल्म देखने जाने वाले इंसान रिव्यू नहीं देखते, वो ट्रेलर देखता है और सिनेमा हॉल में जा जाकर फिल्म को देखना चाहता है. फिर बाहर आकर उसी कहानी में खोया रहता है. इसीलिए एक दर्शक फिल्म को देखता है. इसलिए नहीं कि दूसरा उसके बारे में क्या कह रहा है. यह बात आप ट्रेलर से ही पता लगा सकते हो. यही सिनेमा की खूबसूरती है.'

Advertisement

गदर 2 में आएंगे नजर

'चुप' के अलावा सनी देओल फिल्म 'गदर 2' में भी नजर आने वाले हैं. उन्होंने फिल्मों के पार्ट 2 बनाए जाने पर भी बात की है. सनी ने इंटरव्यू में कहा, 'हम पार्ट 2 बनाते हुए चीजों को खराब कर देते हैं. अगर राइटिंग अच्छी है तो हमें पार्ट 2 बनाना ही चाहिए, लेकिन हमें इसे सिर्फ बनाने के लिए नहीं बनाना चाहिए. मैं अपनी फिल्म को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट हूं. मैं जिससे भी मिलता हूं वो कुछ देखना चाहता है. ऐसे में उन्हें गदर एक प्रेम कथा के जरिए ये चीज दे रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में दोबारा शुरू होगी और दिसंबर तक चलेगी. फिर 2023 की शुरुआत में हम इसे रिलीज करेंगे.'

'गदर 2' में ओरिजिनल फिल्म की स्टारकास्ट को ही लिया गया है. सनी देओल ने बताया कि फिल्म की कहानी भी 22 साल बाद की दिखाई जाएगी, जिसमें उनके बेटे जीते (उत्कर्ष शर्मा) को बड़े अवतार में आप देखेंगे. फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' की बात करें तो इसे डायरेक्टर आर बाल्की ने बनाया है. ये फिल्म 23 सितम्बर को रिलीज हो रही है. इसके अलावा 'अपने 2' और 'सूर्या' फिल्म में भी सनी देओल काम कर रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement