scorecardresearch
 

Dono Teaser Release: चॉकलेटी हीरो बने सनी देओल के बेटे राजवीर, पर एक्टिंग में चूके, पहली फिल्म से रचेंगे इतिहास?

फिल्म दोनों का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें राजवीर देओल और पलोमा लीड एक्टर्स हैं. फिल्म का टीजर देख साफ समझ आता है कि दोनों एक्टर्स न्यूकमर हैं. एक्टिंग के फील्ड में दोनों को अभी काफी मेहनत करने की जरूरत नजर आती है. दोनों मूवी की कहानी बहुत ज्यादा इंपैक्टफुल नहीं लग रही है. देखते हैं फिल्म कैसी होगी.

Advertisement
X
राजवीर देओल-पलोमा
राजवीर देओल-पलोमा

देओल खानदान का एक और चिराग फिल्म इंडस्ट्री में चमकने को तैयार है. सनी और पूजा देओल के छोटे बेटे राजवीर अपनी पहली फिल्म के साथ तैयार हैं. पोस्टर के बाद फिल्म दोनों का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें राजवीर और पलोमा की मासूमियत से भरी लव स्टोरी देखने को मिलेगी.

Advertisement

रोमांटिक ड्रामा में दिखेगी दो अजनबियों की कहानी
दोनों एक लव ड्रामा है. जिसमें दो अजनबियों की कहानी दिखाई जाएगी. भले ही वो एक दूसरे को नहीं जानते, लेकिन वो उनकी मंजिल एक ही है. उनकी यही मंजिल दोनों के प्यार को आगे बढ़ाएगी. 1 मिनट 10 सेकंड का टीजर दोनों की जोड़ी को इस्टैबलिश करता है. राजवीर प्यार में डूबे दिखे. पलोमा-राजवीर एक शादी में टकराते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं. तुम और मैं से दोनों होने की ये कहानी है. पलोमा (मेघना) दूल्हे की दोस्त हैं और राजवीर (देव) दु्ल्हन के फ्रेंड हैं. राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म को अविनाश एस बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है.

देखें टीजर...

कैसा है टीजर?
पलोमा और राजवीर की फिल्म का टीजर देख साफ समझ आता है कि दोनों न्यूकमर्स हैं. एक्टिंग के फील्ड में दोनों को अभी काफी मेहनत करने की जरूरत है. कहानी बहुत ज्यादा इंपैक्टफुल नहीं लग रही है. हल्की फुल्की लाइट हार्टेड रोमांटिक मूवी राजवीर और पलोमा के एक्टिंग करियर को कितना बूस्ट करेगी, ये फिल्म रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा. सनी देओल के बड़े बेटे करण का फिल्मी करियर खास नहीं चला. उम्मीद है छोटे बेटे का करियर ट्रैक पकड़े. मूवी की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.

Advertisement

राजश्री प्रोडक्शंस इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड है. तीन दशक पहले, पहली बार निर्देशक बने सूरज आर. बड़जात्या ने 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान और भाग्यश्री को कास्ट किया था और यह फिल्म उस समय की सबसे सफल फिल्म थी. और अब 2023 में, सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या फिल्म दोनों के साथ अपनी निर्देशन की पारी की शुरुआत कर रहे हैं.

कौन हैं पलोमा?
फिल्म दोनों की लीड एक्ट्रेस पलोमा दिग्गज अदाकारा पूनम ढिल्लों की बेटी हैं. इंटरनेट पर पलोमा की खूबसूरती के चर्चे होते हैं. रियल और रील दोनों में वो स्टनिंग दिखती हैं. वैसे एक्टिंग पलोमा का पहला प्यार नहीं था. एक वक्त था जब वो फुटबॉलर बनना चाहती थीं. फिर उनकी दिलचस्पी मॉडलिंग और डांसिंग में बनीं. खूबसूरत दिखने वाली पलोमा मिस इंडिया प्रतियोगिता जीत चुकी हैं. वो कितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा. लेकिन वो अच्छी डांसर जरूर हैं, इस बात की पक्की गारंटी है.

आपको कैसा लगा फिल्म का टीजर?

 

Advertisement
Advertisement