scorecardresearch
 

Sunny Deol के साथ पहली ही फिल्म में भिड़ेंगे उनके बेटे करण, डायरेक्टर बोले 'दमदार हैं वो'

'लाहौर 1947' में सनी देओल के बेटे करण देओल को भी कास्ट किया गया है. फिल्म में सनी और करण पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने एक बातचीत में ये खुलासा किया है कि वो बाप-बेटे को पहली ही फिल्म में भिड़वाने जा रहे हैं.

Advertisement
X
सनी देओल और करण देओल
सनी देओल और करण देओल

'गदर 2' की धुआंधार कामयाबी के बाद सनी देओल के नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार जनता बेसब्री से कर रही है. उनकी आने वाली फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर काफी एक्साइटिंग डिटेल्स सामने आ रही हैं. इस फिल्म में सनी एक बार फिर 'घायल', 'दामिनी' और 'घातक' जैसी फिल्में बना चुके राजकुमार संतोषी के साथ काम करने जा रहे हैं. 

Advertisement

'लाहौर 1947' को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में आमिर कैमियो करेंगे या नहीं ये सामने नहीं आया है, लेकिन आमिर खुद बता चुके हैं कि वो इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया. 'लाहौर 1947' में सनी देओल के बेटे करण देओल को भी कास्ट किया गया है. रिपोर्ट्स में कहा गया कि करण ने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था जो संतोषी और आमिर खान, दोनों को बहुत पसंद आया. अब सनी और करण के किरदारों से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 

सनी और करण की होगी भिड़ंत 
'लाहौर 1947' में सनी देओल पहली बार अपने बेटे करण देओल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने एक बातचीत में ये खुलासा किया है कि वो बाप-बेटे को पहली ही फिल्म में भिड़वाने जा रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक नई बातचीत में संतोषी ने कहा कि वो जब भी सनी के ऑफिस या घर जाते थे, उन्हें करण बहुत प्रॉमिसिंग लगे. उन्होंने ही आमिर से बात की तो करण का ऑडिशन लिया गया, जो सभी को बहुत पसंद आया.

Advertisement

डायरेक्टर ने कहा, 'मैं कॉन्फिडेंट हूं कि वो खरे उतरेंगे और हमारे समय के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक के सामने दमदार तरीके से डटे रहेंगे.' जब संतोषी से पूछा गया कि क्या इसका मतलब ये है कि वो स्क्रीन पर बाप-बेटे को भिड़वाने वाले हैं? तो उन्होंने ये बात कन्फर्म करते हुए कहा, 'हां. फिल्म में कुछ ड्रामेटिक सिचुएशन हैं जो आप देखेंगे.' 

करण की कास्टिंग से बहुत खुश हुए सनी 
करण की कास्टिंग पर सनी देओल का रिएक्शन बताते हुए संतोषी ने कहा, 'वो बहुत खुश थे. सनी और मैंने 'घातक' और 'दामिनी' जैसी कुछ बेहतरीन फिल्में की हैं. तो उन्हें एक एक्टर से अच्छी परफॉरमेंस निकलवाने की मेरी काबिलियत पर पूरा भरोसा है. करण का टैलेंट और पोटेंशियल जनता के सामने लाना बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए सनी बहुत खुश थे. करण बहुत मेहनती और गंभीर हैं. मुझे यकीन है कि वो उम्मीद पर खरे उतरेंगे. वो पूरे गर्व के साथ अपने पिता और दादा का नाम आगे ले जाएंगे.' 

'लाहौर 1947' में सनी के साथ प्रीति जिंटा भी नजर आएंगी, जो लंबे समय बाद कमबैक कर रही हैं. फिल्म का लगभग 25 दिन का शूट पूरा हो चुका है और संतोषी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. उन्होंने कहा, 'प्रीति एक गैप के बाद वापस आ रही हैं और वो शानदार एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement