scorecardresearch
 

एक्ट्रेस शरवरी वाघ को डेट कर रहे कटरीना कैफ के देवर सनी कौशल? एक्टर बोले- फर्क नहीं पड़ता

सनी कौशल ने मीडिया में कभी भी अपने और शरवरी के रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया है. रिपोर्ट्स तो यही कहती हैं कि दोनों एक-दूसरे के साथ हैं. कई बार इन्हें साथ में पार्टी और डिनर डेट्स भी एन्जॉय करते देखा गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी ने शरवरी संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की.

Advertisement
X
शरवरी वाघ, सनी कौशल
शरवरी वाघ, सनी कौशल

एक्टर सनी कौशल का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. हाल ही में इनके इंस्टाग्राम पर एक मिलियन यानी 10 लाख फॉलोअर्स हुए हैं. प्रोफाइल का नाम है 'सनसनीखेज'. अक्सर ही सनी कौशल अपनी बेस्टफ्रेंड शरवरी वाघ संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में आते हैं. इस बार भी यही हुआ है. शरवरी वाघ और सनी कौशल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से यह बात मीडिया में बनी हुई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी कौशल ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. 

Advertisement

सनी ने तोड़ी शरवरी संग रिलेशनशिप पर चुप्पी
सनी कौशल ने मीडिया में कभी भी अपने और शरवरी के रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया है. रिपोर्ट्स तो यही कहती हैं कि दोनों एक-दूसरे के साथ हैं. कई बार इन्हें साथ में पार्टी और डिनर डेट्स भी एन्जॉय करते देखा गया है. इन्हीं अफवाहों के बीच सनी कौशल ने news18.com को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे फर्क नहीं पड़ता जब-जब मेरी पर्सनल लाइफ हेडलाइन्स में आती है. मेरी और शरवरी की जो इक्वेशन है, उसपर भी कई असर नहीं होता. क्योंकि, हम दोनों ही अच्छी तरह जानते हैं कि ये केवल न्यूज हेडलाइन्स हैं. हम दोनों ही बेवकूफ कहलाए जाएंगे, अगर इनपर ध्यान दिया और इसे रियलिटी में बदला. इसलिए हम दोनों ही इस खबर को सीरियसली नहीं लेते हैं."

सनी कौशल ने आगे कहा, "शरवरी काफी हाई हेडेड लड़की है. उनका स्क्रीन पर और रियल लाइफ में दोनों ही जगह एकदम अलग साइड है. वह हमेशा अच्छी और बुरी दोनों चीजों पर ध्यान देने वालों में से हैं. कोई स्थिति अगर बनती हैं तो वह पहले तो उसपर ध्यान नहीं देतीं, क्योंकि यह उनकी पर्सनल लाइफ है. मेरे साथ उनकी सिर्फ अच्छी दोस्ती है. हम दोनों ही इससे ज्यादा और कुछ नहीं हैं."

Advertisement

कबीर खान की वेब सीरीज के लिए आए थे दोनों साथ
वर्कफ्रंट की बात करें तो शरवरी वाघ ने सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और रानी मुखर्जी संग फिल्म 'बंटी और बबली 2' से डेब्यू किया था. साल 2021 में आई इस फिल्म ने दर्शकों के बीच कुछ खास बज तो क्रिएट नहीं किया, लेकिन शरवरी अपनी एक्टिंग स्किल्स से उनके दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गई थीं. वहीं, सनी कौशल संग शरवरी वाघ ने कबीर खान की वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मीः आजादी के लिए' में स्क्रीन शेयर की थी. कुछ महीनों पहले कटरीना कैफ के बर्थडे के लिए शरवरी, सनी कौशल और दोस्तों संग मालदीव गई थीं. इस दौरान के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. 

 

Advertisement
Advertisement