बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल ने इंस्टाग्राम पर भाई विक्की कौशल और कटरीना कैफ की सात पेरे लेते हुए की एक फोटो शेयर की है. इसमें सनी अपनी परजाई जी का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. साथ ही भाई विक्की कौशल को बधाई देते दिखाई दे रहे हैं. सनी कौशल ने फोटो पोस्ट करते हुए एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है.
सनी कौशल ने शेयर की पोस्ट
सनी कौशल ने लिखा, "आज दिल में एक और की जगह बन गई. परिवार में आपका स्वागत है परजाई जी. ढेर सारा प्यार और इस कपल को जिंदगी भर के लिए खुशियां." इसके साथ ही सनी कौशल ने कटरीना कैफ और विक्की कौशल को टैग भी किया है. विक्की और कटरीना ने अपनी शादी के कुछ खास मोमेंट्स को शेयर करते हुए फैन्स को जानकारी दी. इन्होंने राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए. तीन दिन के इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में करीब 120 लोग शामिल हुए.
कटरीना के ब्राइडल लुक की बात करें तो इस दौरान एक्ट्रेस ने रेड कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है. बालों में गजरा, हाथों में चूड़ा, नथ, मांग-टीका समेत पूरे सोलह श्रृंगार में कटरीना जंच रही हैं. कटरीना के ब्राइडल लुक में हर चीज खास है. विक्की ऑफ व्हाइट शेरवानी में हैंडसम लगे. कटरीना और विक्की की जोड़ी मेड इन हैवन लगीं. शादी की इन तस्वीरों में विक्की-कटरीना की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दिखी, दोनों की जोड़ी एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करती दिखी. कपल की खुशी उनके चेहरे से झलक रही थी.
Katrina Kaif बनीं दुल्हन: बालों में गजरा, हाथों में चूड़ा,'मिसेज कौशल' की दिखी पहली झलक
कटरीना और विक्की के शादी के जबरदस्त आउटफिट्स को डिजाइनर सब्यासाची ने बनाया था. दोनों के आउटफिट की डिटेल्स उन्होंने ऑफिशियल पेज पर शेयर भी की है. इस नई शादीशुदा जोड़ी की खूब तारीफें हो रही हैं. साथ ही दोनों की तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. फैन्स विक्की और कटरीना को बधाइयां दे रहे हैं.