scorecardresearch
 

कलरफुल मोनोकनी में Sunny Leone का किलर अंदाज, बार-बार देखेंगे फोटोज

सनी लियोनी हर दिन कामयाबी की नई किताब लिखती जा रही हैं. कल की और आज की सनी में काफी फर्क नजर आता है. अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर उन्होंने दुनियाभर के लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. वहीं अब एक्ट्रेस ने मालदीव वेकेशन से मोनोकिनी में फोटोज शेयर करके दिलों में हलचल कर दी है.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों काम से ब्रेक लेकर मालदीव जा पहुंची हैं. मालदीव में सनी सुकून के पल बिताती नजर आ रही हैं. हांलाकि, वेकेशन पर भी वो अपने फैंस को नहीं भूलीं और वहां से अपनी सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं. सनी की लेटेस्ट फोटोज देखकर हर किसी की निगाहें उन पर टिक गई हैं. देखते हैं कि आखिर इन तस्वीरों में ऐसा क्या है, जो लोग उन पर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 
 
सनी का सिजलिंग अंदाज 
सनी लियोनी हर दिन कामयाबी की नई किताब लिखती जा रही हैं. कल की और आज की सनी में काफी फर्क नजर आता है. अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर उन्होंने दुनियाभर के लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. इसलिये लोगों को उनकी फिल्मों, गानों और तस्वीरों का इंतजार रहता है. फिल्म तो अभी हम नहीं दिखा सकते हैं, लेकिन सनी लियोनी ने मालदीव से जो फोटो पोस्ट की है वो जरुर आप तक पहुंचा देते हैं. 

Advertisement
सनी लियोनी

वेकेशन एंजॉय कर रहीं सनी लियोनी ने कलरफुल मोनोकनी में तस्वीरें शेयर की हैं. कलरफुल मोनोकनी पर वो स्टाइलिश चश्मा लगाये नजर आ रही हैं. हर फोटो में उन्होंने अलग पोज-पोज देकर फैंस का अंटेशन लिया है. सनी का ये अंदाज लोगों के दिलों को घायल कर रहा है. तस्वीरें शेयर करते हुए सनी ने ये भी लिखा है कि उन्हें इस सूट से काफी प्यार है. 

सनी लियोनी

हो रही है तारीफ 
अब सनी लियोनी कोई तस्वीर शेयर करें और लोग उनकी तारीफ ना करें, ऐसा सोचना भी जुर्म सा लगता है. सनी की तस्वीरों पर आये कमेंट्स बता रहे हैं कि फैंस उन फिदा दिखा रहे हैं. किसी ने सनी को फायर कहा है, तो वहीं कोई उन पर दिल हार रहा है. सच कहें तो नई फोटोज में सनी बेहद कमाल लग रही हैं. उनके स्टाइल के बारे में जितना कहा जाये कम ही लगता है. 

Advertisement
सनी लियोनी

वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी अगली फिल्म अनुराग कश्यप के साथ होने वाली है. अनुराग कश्यप की फिल्म में काम करने को लेकर सनी बेहद एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं. वो कई बार पोस्ट में फिल्म को लेकर अपनी खुशी बयां कर चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement