scorecardresearch
 

पेरेंटिंग पर सवाल उठाने पर यूजर्स को Sunny Leone का करारा जवाब, बोलीं- एक फोटो नहीं बता सकती हम कैसे पेरेंट्स हैं

सनी लियोनी को अक्सर ही उनकी पेरेंटिंग को लेकर ट्रोल किया जाता है. कई बार ट्रोलर्स सनी और उनके हसबैंड पर आरोप लगा चुके हैं कि सनी और उनके हसबैंड बेटी निशा को बेटों जितनी अटेंशन नहीं देते हैं. सनी ने अब ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

Advertisement
X
सनी लियोनी अपनी फैमिली के साथो
सनी लियोनी अपनी फैमिली के साथो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेरेंटिंग पर ट्रोल करने वालों को सनी लियोनी ने दिया करारा जवाब
  • बेटी निशा के बेहद करीब हैं सनी और उनके हसबैंड

बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल और बबली एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अपने तीनों बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं. सनी अक्सर ही अपने तीनों बच्चों संग आउटिंग पर स्पॉट की जाती हैं तो कभी घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखी जाती हैं. लेकिन कई बार एक्ट्रेस को उनकी पेरेंटिंग को लेकर ट्रोल किया जाता है. सनी लियोनी ने अब यूजर्स को करारा जवाब दिया है. 

Advertisement

ट्रोलर्स पर भड़कीं सनी लियोनी

दरअसल, हाल ही में सनी लियोनी और उनके हसबैंड Daniel Webber का एक फोटो सामने आया था. फोटो में सनी ने बेटी निशा का हाथ नहीं पकड़ा था, जिसपर लोगों ने सनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब सनी ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

HT में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रोलर्स पर भड़कते हुए सनी ने कहा- मैं सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट्स नहीं पढ़ती हूं. लेकिन डेनियल हर चीज पढ़ते हैं, क्योंकि वो हमारी जिंदगी के हर पहलू को लेकर सतर्क रहते हैं, चाहें पर्सनल हो या फिर प्रोफेशनल. इन सब चीजों से उन्हें दुख होता है. मुझे बार-बार उन्हें बताना पड़ता है. 

सनी ने आगे कहा- मैं भी दुखी थी. लेकिन हम दोनों ही दुखी नहीं रह सकते हैं. मुझे उन्हें बताना पड़ता था- 'आपको पता है कि ये लोग हमें नहीं जानते हैं कि हम अपने बच्चों के लिए क्या करते हैं. उन्हें नहीं पता कि हमने कुछ स्टैंडर्ड्स सेट किए हैं, जो पेरेंट्स नहीं करते हैं.' 

Advertisement

निशा के लिए सेंसिटिव हैं डेनियल

सनी ने ट्रोलर्स पर भड़कते हुए कहा- ये लोग हमारा खाना नहीं बनाते हैं, ना बच्चों का ख्याल रखते हैं और ना ही उनके साथ खेलते हैं. ये लोग ना हमारे बच्चों को स्कूल ले जाते हैं और ना ही उनके साथ दूसरी एक्टिविटीज करते हैं. सिर्फ एक फोटो ये नहीं बता सकती है कि हम कैसे पेरेट्स हैं.

सनी ने आगे कहा- डेनियल बच्चों को लेकर काफी सेंसिटिव हैं, खासकर निशा के लिए. निशा डैडी की लिटिल गर्ल हैं. कोई भी निशा के पास नहीं आ सकता है और ना ही उसके बारे में कुछ गलत बोल सकता है. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाने के बाद अब साउथ इंडस्ट्री में भी अपने कदम जमा रही हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एक्ट्रेस छाई हुई हैं. सनी हाल ही में वेब सीरीज अनामिका में नजर आई थीं. इसमें एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement