scorecardresearch
 

सनी लियोनी ने शेयर किया बेटे का क्यूट वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सनी लियोनी अपनी फैमिली संग भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का समय जरूर निकालती हैं और वे इसकी झल्कियां फैंस संग भी शेयर करती हैं. समय-समय पर वे अपनी स्वीट फैमिली से भी फैंस को रूबरू कराती रहती हैं. हाल ही में सनी लियोनी ने अपने बेटे का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
फैमिली संग सनी लियोनी
फैमिली संग सनी लियोनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सनी लियोनी ने शेयर किया बेटे का वीडियो
  • सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी बिजी रहती हैं. वे फिल्मों के अलावा अब छोटे पर्दे पर भी नजर आती हैं. एक्ट्रेस हमेशा अपने प्रोजेक्ट्स से फैंस को अपडेट रखती हैं. मगर इस दौरान वे अपनी फैमिली संग भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का समय जरूर निकालती हैं और वे इसकी झल्कियां फैंस संग भी शेयर करती हैं. समय-समय पर वे अपनी स्वीट फैमिली से भी फैंस को रूबरू कराती रहती हैं. हाल ही में सनी लियोनी ने अपने बेटे का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

सनी ने शेयर किया बेटे का क्यूट वीडियो

सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर बेटे नोह का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नोह अपने पिता डेनियल वेबर संग गुफ्तगू करते नजर आ रहे हैं. वे बात करते हुए बहुत क्यूट लग रहे हैं और अपने पिता से कह रहे हैं कि जब भी उनके पिता कुछ बोलते हैं तो सांप निकलकर बाहर आ जाता है. वे किसी ग्राउंड में हैं और उनके हाथ में एक फूल है. जब डेनियल उनसे पूछते हैं कि ये फूल किसके लिए है तो जवाब में नोह कहते हैं कि ये उनकी मॉम(सनी लियोनी) के लिए है.

सनी लियोनी का बेटा
सनी लियोनी का बेटा

 

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सनी ने अपने बेटे का ये क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- मैं आमतौर पर ऐसी नहीं करती हूं मगर ये वाकई में बहुत फनी है. मेरा प्यारा बेटा मुझे फूल दे रहा है और ऐसे में उसके पापा @dirrty99 भला क्या कर सकते हैं? hahahahahahhaa. सनी द्वारा ये वीडियो शेयर किए जाने के बाद ही ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सभी इस वीडियो पर हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं और प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

उर्फी जावेद का नया लुक वायरल, शॉर्ट स्कर्ट और बैकलेस टॉप में दिखीं

कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं सनी 

सनी लियोनी और डेनियल वेबर की शादी को एक दशक बीत चुका है. इस शादी से कपल को 3 बच्चे हैं. साल 2017 में सनी ने बेटी निशा को अडॉप्ट किया था. इसके बाद साल 2018 में सनी ने सेरोगेसी की मदद से दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने एशर और नोह रखा. वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय सनी के पास कई सारी फिल्में हैं. वे वीरमादेवी, रंगीला, शेरो, कोका कोला और हेलन जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा होंगी.

 

Advertisement
Advertisement