scorecardresearch
 

समंदर में पति को ढूंढ़ रहीं Sunny Leone, शेयर की अंडरवाटर डाइविंग की फोटोज

सनी लियोनी हाल ही में फैमिली संग वेकेशन पर गई हुई हैं. एक्ट्रेस इस दौरान फैमिली संग खूब एंजॉय कर रही हैं. सनी लियोनी ने हाल ही में अपनी वेकेशनल ट्रिप से कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे अंडरवाटर डाइविंग करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सनी लियोनी की एडवेंचरस ट्रिप
  • एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज

एक्ट्रेस सनी लियोनी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में लगी हुई हैं. सनी, बॉलीवुड के बाद अब साउथ फिल्मों की तरफ रुख कर रही हैं. काम की व्यस्तता से समय निकालकर सनी घूमना पसंद करती हैं और फैमिली संग टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं. सनी लियोनी हाल ही में फैमिली संग वेकेशन पर गई हुई हैं. एक्ट्रेस इस दौरान फैमिली संग खूब एंजॉय कर रही हैं. सनी लियोनी ने हाल ही में अपनी वेकेशनल ट्रिप से कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे अंडरवाटर डाइविंग करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

सनी लियोनी का एडवेंचर

सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे अंडरवाटर डाइविंग करती नजर आ रही हैं. समुंदर की गहराइयों में सनी गोते लगा रही हैं. एक्ट्रेस अपनी ट्रिप को एडवेंचरस बना रही हैं और फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. सनी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- फाइंडिंग @dirrty99 😊. #SunnyLeone #waterbaby #ocean.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

अब सनी की पोस्ट से तो आपको पता चल ही गया होगा कि समंदर की गहराइयों में सनी अपने पति को ढूंढ़ रही हैं. सनी की इस पोस्ट को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं और लव इमोजी शेयर कर रहे हैं. इससे पहले भी सनी ने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे जेट स्की करती नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस इस दौरान टशन में लग रही थीं. सोशल मीडिया पर सनी काफी एक्टिव रहती हैं और वे अपनी बोल्ड फोटोज के अलावा शूट के दौरान के फनी वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

कैसे हुई Hrithik Roshan-Saba Azad की पहली मुलाकात? चर्चा में है दोनों का रिलेशनशिप स्टेटस

सनी लियोनी साउथ में हो रहे सक्रिय

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी फिल्म रंगीला से अपना मलियालम डेब्यू कर रही हैं. इसके अलावा वे फिल्म वीरमादेवी मूवी से पहली बार लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा वे कुछ तमिल फिल्मों का भी हिस्सा हैं. वे फिल्म बेटल ऑफ भीमा कोरेगांव में आइटम सॉन्ग भी परफॉर्म करती नजर आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement