scorecardresearch
 

4 साल के हुए Sunny Leone के जुड़वा बेटे, फैमिली संग धूमधाम से सेलिब्रेट किया बर्थडे

सनी के दोनों बेटे तस्वीरों में बेहद क्यूट दिख रहे हैं. उनकी क्यूटनेस से ओवरलोडेड  ये फैमिली फोटो वायरल हो रही है. फोटो में नोआ और अशर अपनी बहन निशा का हाथ पकड़े खडे हैं. बेटों संग ये एडोरेबल फोटो शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन लिखा- हैप्पी बर्थडे माई बेबी बॉयज अशर और नोआ.

Advertisement
X
सनी लियोनी अपनी फैमिली के साथ
सनी लियोनी अपनी फैमिली के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन बच्चों की मां हैं सनी लियोनी
  • सनी के बेटों का जन्मदिन धूमधाम से मना

ग्लैमर गर्ल सनी लियोनी की जिंदगी में जबसे उनके बच्चे आए हैं, उनकी लाइफ में खुशियां डबल हो गई हैं. सनी लियोनी के जुड़वा बेटे नोआ और अशर को 4 साल हो गए हैं. एक्ट्रेस ने फैमिली संग बेटों का बर्थडे सेलिब्रेट किया.

Advertisement

सनी लियोनी ने शेयर की फैमिली फोटो

सनी लियोनी ने इंस्टा पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. शुक्रवार को सनी लियोनी ने घर पर बेटों की बर्थडे पार्टी होस्ट की. पार्टी में घर के करीबी लोगों समेत उनके दोस्त भी मौजूद दिखे. सनी लियोनी की सास से लेकर फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. सनी ने इंस्टा पर फैमिली फोटो शेयर की है. ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है. 

Deepika Padukone संग किसिंग सीन देख चौंके Siddhant Chaturvedi के चाचा, गांव से फोन कर पूछा ये अजीब सवाल
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सनी के दोनों बेटे तस्वीरों में बेहद क्यूट दिख रहे हैं. उनकी क्यूटनेस से ओवरलोडेड  ये फैमिली फोटो वायरल हो रही है. फोटो में नोआ और अशर अपनी बहन निशा का हाथ पकड़े खडे हैं. बेटों संग ये एडोरेबल फोटो शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन लिखा- हैप्पी बर्थडे माई बेबी बॉयज अशर और नोआ. तुम दोनों के बिना जिंदगी अधूरी है. तुम मेरी जिंदगी की रोशनी और खुशी हो. मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं.

Advertisement

Raqesh Bapat ने लेडीलव Shamita Shetty को कराई वैलेंटाइन शॉपिंग, गिफ्ट की डायमंड ज्वैलरी!
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सनी की इस फैमिली फोटो पर सेलेब्स और फैंस ने कमेंट किया है. सभी ने नोआ और अशर को ढेर सारा प्यार भेजा है. सनी ने एक और फोटो  शेयर की है जिसमें उनकी फैमिली के सभी लोग और दोस्त नजर आ रहे हैं. सनी लियोनी के इन दोनों जुड़वा बेटों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है. सनी ने एक बेटी को गोद लिया है. इस क्यूट बेटी का नाम निशा कौर वेबर है. अपनी बेटी और दोनों बेटों संग सनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.


 

Advertisement
Advertisement