सनी लियोनी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं और उन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं. सनी अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को अपडेट करती हैं और फैमिली संग उनकी क्यूट बॉन्डिंग भी चर्चा में रहती है. सनी लियोनी के हसबेंड डेनियल वेबर भी इस दौरान नजर आते हैं. कपल ने लॉकडाउन फेज में एक साथ काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. मगर कोरोना काल में एक सच ये भी है कि डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसे टर्म्स तो ना जाने कितने लोगों के साथ जुड़े. खुद काफी कूल नेचर के डेनियल भी एंग्जाइटी के शिकार हुए. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.
तनाव का हुए शिकार-
ई टाइम्स से बातचीत के दौरान डेनियल से पूछा गया कि क्या आपने पैनडेमिक पीरियड में एंग्जाइटी फील की? इसका जबाव देते हुए डेनियल ने कहा कि- ''मुझे पैनडेमिक के दौरान 100 से भी ज्यादा बार एंग्जाइटी अटैक आए. मेरे आस-पास नकारात्मकता फैली हुई थी. लोग मर रहे थे. बीमार पड़ रहे थे. 17 महीने से मैं न्यूयॉर्क अपने परिवार से मिलने नहीं जा पाया था. मैं किसी से अलग तो हूं नहीं. मैं भी आम आदमी हूं. और कोई भी अगर आपको इस पैनडेमिक में ये कहे कि वो डरा हुआ नहीं था तो वो झूठ कह रहा है. ये दौर पैसों लेकर चिंता करने वाला नहीं था. ये जीवन को लेकर था. ये सर्वाइव करने को लेकर था.''
बच्चों को मेंटली कैसे संभाला?
जब डेनियल से पूछा गया कि उन्होंने इस दौरान अपने बच्चों और फैमिली को कैसे मैनेज किया. इसका जवाब देते हुए डेनियल ने कहा कि- ''मैंने उनके लिए एक एटमॉसफियर बनाने की कोशिश की जिसमें उन्हें ऐसा ना लगे कि वे लॉकडाउन में रह रहे हैं. मैं उनके साथ गैराज में खेल-कूद करता था और घर के अलग-अलग कमरों में उनके साथ मस्ती करता था.''
इंटरनेट पर छाया शाहरुख खान का हमशक्ल, देखकर फैंस भी हैरान
टॉपलेस शूट पर एक्ट्रेस को किया ट्रोल, पड़ी फटकार तो यूजर बोला- माफ करो दीदी
खेल-कूद में बच्चों को रखा व्यस्त
डेनियल ने आगे कहा कि- ''मैं उनके लिए कुछ ना कुछ सामान ऑर्डर करता रहता था ताकि उन्हें बुरा ना लगे. कहानियों के कई सारे सेशन चलते थे. मैं अपने बच्चों को हर समय व्यस्त रखने की कोशिश करता था. कुछ समय पहले ही हम उनके साथ केरला गए थे. जहां पर पूरी फैमिली ने अच्छा समय बिताया था. हां ये है कि अपने दोस्तों से वे अभी मिल नहीं पाए हैं. अब आगे जब स्कूल खुलेंगे तो चीजें और क्लियर हो पाएंगी.''