बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्रिसमस का जश्न शुरू हो गया है. सेलेब्स अभी से ही क्रिसमस की तैयारियों में डूब हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी अपने पति संग क्रिसमस की तैयारियां शुरू कर दी हैं और फैंस से साथ अपने क्रिसमस ट्री की झलक मभी शेयर की है.
सनी लियोनी ने डेकोरेट किया क्रिसमस ट्री
सनी लियोनी का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट क्रिसमस को डेडीकेटेड है. फोटो में सनी अपने पति के शोल्डर पर बैठकर अपने क्रिसमस ट्री की डेकोरेशन को फाइनल टच देते हुए नजर आ रही हैं.
फोटो में आप देख सकते हैं कि सनी क्रिसमस ट्री के टॉप पर स्टार लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. सनी ने अपने क्रिसमस ट्री को बहुत ही खूबसूरती से डेकोरेट किया है. क्रिसमस ट्री पर तितलियां, रिबन, बो कई चीजों की खूबसूरत डेकोरेशन की है.
'ब्रा नहीं पहनती क्या', रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर फिर ट्रोल हुईं Urfi Javed
मुश्किलों में BB15 के कंटेस्टेंट Umar Riaz, दर्ज हुआ केस, लगे ये गंभीर आरोप
फैंस को पसंद आया सनी का क्रिसमस ट्री
फैंस सनी लियोनी की पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं और एक्ट्रेस के क्रिसमस ट्री की जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वाह क्रिसमस की तैयारियां चल रही हैं. वहीं कई यूजर्स कपल की क्यूट बॉन्डिंग से भी काफी इंप्रेस हो रहे हैं.
नए घर में शिफ्ट हुई हैं सनी
सनी लियोनी इसी साल जुलाई के महीने में अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं. एक्ट्रेस ने नए घर की फोटोज शेयर करते हुए फैंस को यह गुड न्यूज दी थी. सनी अपने बच्चों संग भी अक्सर ही फोटोज शेयर करती रहती हैं. सनी अपनी फैमिली संग एक हैप्पी लाइफ जी रही हैं.