scorecardresearch
 

कुकिंग में भी एक्सपर्ट हैं Sunny Leone, बनाए टेस्टी पराठे, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी

एक्ट्रेस सनी लियोनी सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि कुकिंग में भी अव्वल हैं. सनी लियोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो पराठे बनाती हुई नजर आ रही हैं. आप भी देखिए सनी के टेस्टी पराठे और बताइए आपको कैसे लगे.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सनी लियोनी ने बनाए पराठे
  • कुकिंग करते वायरल हुआ सनी का वीडियो

बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस और गॉर्जियस एक्ट्रेस सनी लियोनी को आपने अक्सर ही सुपर सिजलिंग अवतार में देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने इमेजिन किया है कि सनी लियोनी किचन में काम करते हुए कैसी लगती हैं? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, आज आप सनी लियोनी को किचन में पराठे बनाते हुए भी देख लेंगे और यकीन मानिए सनी वाकई में काफी अच्छे पराठे बनाती हैं. 

Advertisement

किचन के काम में भी अव्वल हैं सनी

टॉलीवुड एक्टर Manchu Vishnu ने सनी लियोनी का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में सनी लियोनी किचन में पराठे बनाने की तैयारी कर रही हैं. सनी का किचन लुक भी उनके पराठों की तरह काफी शानदार है. सनी वीडियो में साउथ इंडियन लुक में नजर आ रही हैं. ब्लू, रेड और ग्रीन कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में सनी लियोनी कमाल लग रही हैं. 

सनी के बनाए इतने टेस्टी पराठे

वीडियो में सनी लियोनी अपने बनाए हुए पराठे की झलक भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. सनी के पराठे एक दम परफेक्ट शेप में हैं. पराठे देखकर तो लग रहा है कि एक्टिंग और ग्लैमर के साथ सनी कुकिंग में भी अव्वल हैं. सनी के यमी पराठे देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा. 

Advertisement

सनी को किचन में काम करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. फैंस सनी के इस अंदाज पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. सनी को किचन में काम करते देखना फैंस के लिए काफी स्पेशल है. 

सनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. सनी फिल्म शेरो, वीरामादेवी में नजर आएंगी. वीरामादेवी से सनी तमिल सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. फैंस को एक्ट्रेस की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.

 

Advertisement
Advertisement