scorecardresearch
 

Sunny Leone के गाने Auntiyaan Dance Karengi ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, फैंस बोले- यह हर शादी में बजेगा

Auntiyaan Dance Karengi song : मधुबन और मछली सॉन्ग के बाद अब सनी लियोनी का नया गाना आंटियां डांस करेंगी हर तरफ छाया हुआ है. सनी लियोनी अपने इस गाने में जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. गाने में सनी का ग्लैमरस लुक और उनके किलर डांस मूव्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सनी लियोनी का नया गाना हुआ रिलीज
  • फैंस को पसंद आ रहा सनी का गाना

'आंटियां डांस करेंगी....', जरा सोचिए अगर गाने के लिरिक्स ही इतने धमाकेदार हों तो फिर आंटियां ही नहीं, बल्कि हर कोई इस गाने पर डांस ही करेगा. सनी लियोनी के नए गाने आंटियां डांस करेंगी ने रिलीज होते ही हलचल मचा दी है. सनी का यह गाना भले ही आंटियों को डेडिकेटेड हैं, लेकिन इस पेपी गाने को सुनकर कोई भी थिरकने से खुद को रोक नहीं पाएगा. 

Advertisement

सनी लियोनी का नया गाना रिलीज

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने गानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मधुबन और मछली सॉन्ग के बाद अब सनी लियोनी का नया गाना आंटियां डांस करेंगी हर तरफ छाया हुआ है. सनी लियोनी अपने इस गाने में जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. गाने में सनी का ग्लैमरस लुक और उनके किलर डांस मूव्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. सॉन्ग में सनी की लिमियन डॉलर स्माइल देखकर किसी का भी दिल खुशी से झूम उठेगा. 


फिल्मों पर भी Omicron का साया, RRR के बाद पोस्टपोन हुई Radhe Shyam की रिलीज, Pooja Hegde ने किया कंफर्म 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

फैंस गाने पर ऐसे कर रहे रिएक्ट
गाना रिलीज होने के कुछ ही घंटों के अंदर इसपर लाखों व्यूज आ चुके हैं. फैंस गाने पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शानदार, यह सुपरहिट होने वाला है. यह कमिंग सीजन में हर शादी में बजने वाला है. 

Advertisement

एक दूसरे यूजर ने लिखा- जो लोग भी इसे बनाने में शामिल हैं, मैं उन सबकी इज्जत करता हूं. यह बेस्ट है, जो मैंने यूट्यूब पर देखा है.

 

शादियों के लिए परफेक्ट है सनी का गाना
सनी इस गाने में एक दुल्हन बनकर एंट्री कर रही हैं. गाने में रोमांस से लेकर सजने-सवंरने तक, हर वो फ्लेवर मौजूद है, जो शादियों के गाने में फैंस को चाहिए होता है. सनी का यह गाना सुनकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अब हर शादी और हर फंक्शन में कोई डांस करे या ना करें लेकिन आंटियां जरूर डांस करेंगी. 
 

 

Advertisement
Advertisement