scorecardresearch
 

Sunny Leone के 'मधुबन' सॉन्ग पर विवाद, मथुरा के पुजारियों ने की गाना बैन करने की मांग

वृंदावन के संत नवल गिरी महाराज ने सरकार से मामले पर सनी लियोनी के खिलाफ एक्शन की मांग की है. इसके साथ ही वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द मधुबन गाने को बैन किया जाये. अगर सरकार ने उनकी दोनों बातें नहीं मानी, तो मदद के लिये कोर्ट का दरवाजा तक खटखटाएंगे.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सनी के 'मधुबन' सॉन्ग पर विवाद
  • धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप
  • क्या सनी मांगेंगी माफी या होगा गाना बैन?

बॉलीवुड डीवा सनी लियोनी इन दिनों अपने नये सॉन्ग मधुबन को लेकर सुर्खियों में हैं. 22 दिसंबर को रिलीज हुए सनी लियोनी के गाने को लेकर खूब विवाद हो रहा है. यहां तक कि अब गाने को बैन करने की मांग की जा रही है. सनी लियोनी पर आरोप लगा है कि उन्होंने मधुबन गाने के जरिये हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है. 

Advertisement

पुजारियों ने गाना बैन करने की मांग
मुथरा पुजारियों ने सनी लियोनी के नये सॉन्ग मधुबन में राधिका नाचे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुजारियों ने गाने को बैन करने की मांग की है. मथुरा पुजारियों का कहना है कि सनी ने गाने पर अश्लील डांस करके उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. यही नहीं, पुजारियों ने तो यहां कह दिया है कि अगर सरकार से बात नहीं बनी, तो वो मामले को लेकर कोर्ट तक जायेंगे. 

Sushmita Sen से लेकर Shamita Shetty तकः 40 की उम्र में हैं ये एक्ट्रेसेस सिंगल, नहीं मिला है अभी तक कोई Mr Right

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, वृंदावन के संत नवल गिरी महाराज ने सरकार से मामले पर सनी लियोनी के खिलाफ एक्शन की मांग की है. इसके साथ ही वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द मधुबन गाने को बैन किया जाये. अगर सरकार ने उनकी दोनों बातें नहीं मानी, तो मदद के लिये कोर्ट का दरवाजा तक खटखटाएंगे. यही नहीं, उन्होंने ये तक कहा कि अगर सनी लियोनी ने गाने से अपने सीन नहीं हटाये और माफी नहीं मांगी, तो उन्हें देश में रहने नहीं दिया जायेगा. 

Advertisement

कनिका कपूर ने गाया है गाना 
सनी लियोनी का नया पार्टी नबंर कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने गाया है. इससे पहले कनिका कपूर ने सनी लियोनी के लिये बेबी डॉल सॉन्ग गाया था. दोनों की जोड़ी ने बेबी डॉल गाने में धमाल मचाया और पार्टी नंबर सुपरहिट रहा. गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया और लिरिक्स मनोज यादव ने लिखे हैं. 

Bigg Boss 15, 24 Dec 2021 Written Updates: Christmas पार्टी ने बदला घर का नाजारा, फिर एक हुए तेजस्वी-करण

पिछले हफ्ते सनी लियोनी और कनिका कपूर गाने को प्रमोट करने के लिये बिग बॉस के मंच पर पहुंची थी. तमाम विवादों के बीच सनी लियोनी का नया सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. अब देखते हैं कि मामले पर सनी लियोनी और सरकार का क्या रुख रहता है. 


 

Advertisement
Advertisement