scorecardresearch
 

रेड मोनोकनी में Sunny Leone का ग्लैमरस लुक, फैंस से पूछा- कौन सा है फेवरेट शॉट?

सनी लियोनी के मालदीव ट्रिप की स्टनिंग फोटो तो आपने  देखी ही होंगी. अब सनी ने रेड मोनोकनी में अपनी ग्लैमरस तस्वीरों का क्लब वीडियो इंस्टा पर शेयर  किया है. वीडियो में सनी समंदर किनारे पानी में लेटे हुए किलर पोज दे रही हैं. रेड मोनोकनी में ब्लैक शेड्स लगाए सनी लियोनी की ग्लैमरस अदाएं किसी को भी दीवाना बना दें.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सनी लियोनी ने शेयर किया वीडियो
  • सनी की मोनोकनी में तस्वीरें
  • सनी की मोनोकनी में तस्वीरें

हॉट और सेंसेशनल सनी लियोनी का ग्लैमर अंदांज तो आपने कई बार देखा होगा. उन तस्वीरों को देख आप सनी लियोनी की ब्यूटी के कायल भी हुए होंगे. ऐसे में सनी लियोनी की किसी एक तस्वीर को अगर चुनने का टास्क आपको दिया जाए,  तो आप शायद ये काम पूरा नहीं कर पाएंगे.  

Advertisement

सनी लियोनी ने फैंस से पूछा ये सवाल

लेकिन जब ब्यूटी क्वीन ने ऐसी फरमाइश की हो तो भला कैसे फैंस सनी लियोनी को ना कह सकते हैं. तो आप भी तैयार हो जाइए सनी लियोनी के फेवरेट पोज को सलेक्ट करने के लिए. सनी लियोनी के मालदीव ट्रिप की स्टनिंग फोटो तो आपने  देखी ही होंगी. अब सनी ने रेड मोनोकनी में अपनी ग्लैमरस तस्वीरों का क्लब वीडियो इंस्टा पर शेयर  किया है.

Karate सीख रहे Kareena Kapoor Khan के बड़े बेटे तैमूर, 'व्हाइट बेल्ट' फ्लॉन्ट करते आए नजर
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

मोनोकनी में दिखीं सनी लियोनी

वीडियो में सनी समंदर किनारे पानी में लेटे हुए किलर पोज दे रही हैं. रेड मोनोकनी में ब्लैक शेड्स लगाए सनी लियोनी की ग्लैमरस अदाएं किसी को भी दीवाना बना दें. एक से बढ़कर एक बेहतरीन पोज दे रहीं सनी लियोनी की ब्यूटी से आपके लिए नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. इन तस्वीरों को जितनी बार भी देखो कम है. अब तस्वीरें देख आपका दिल भर गया हो तो जरा सनी लियोनी के सवाल का जवाब भी दे दीजिए.

Advertisement

The Kashmir Files: Vivek Agnihotri की गैरमौजूदगी में उनके ऑफिस में घुसे थे दो लड़के, मैनेजर को दिया धक्का, फिर...
 

सनी लियोनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- आपको फेवरेट शॉट कौन सा है. मैं अपना फेवरेट बाद में पोस्ट करूंगी. सनी लियोनी की इन तस्वीरों पर फैंस हार्ट और फायर इमोजी बना रहे हैं. इससे पहले सनी लियोनी ने मालदीव ट्रिप की कई स्टनिंग तस्वीरें शेयर कर कहर बरपाया था. सनी लियोनी की ये तस्वीरें किसी ट्रीट से कम नहीं है.

तो बिना देर किए आप भी बताएं सनी का कौन सा पोज आपको सबसे ज्यादा पसंद आया.

 

Advertisement
Advertisement