scorecardresearch
 

Sunny Leone ने पोर्न फिल्में करने पर कहा- 'नहीं चाहती कोई इस राह पर चले'

एक्ट्रेस सनी लियोनी की वेब सीरीज अनामिका एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो गई है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के बारे में बातें कीं. उन्होंने मदरहुड के बारे में भी अपने विचार रखे. मौजूदा समय में सनी के पास ढेर सारे प्रोजेक्ट्स हैं.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सनी लियोनी ने मदरहुड पर की बात
  • पोर्न फिल्में करने पर एक्ट्रेस ने की बात

एक्ट्रेस सनी लियोनी आज बॉलीवुड में शानदार काम करी हैं. साउथ इंडस्ट्री में भी उन्हें प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. दुनियाभर के लोग उन्हें पसंद करते हैं. मगर उनके संघर्ष का भी लोग सम्मान करते हैं. सनी की पर्सनल लाइफ आज ऑडियंस के लिए एक खुली किताब की तरह है. उनपर वेब सीरीज बन चुकी है. वे खुद भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातें करती रहती हैं. हाल ही में अपने पोर्नस्टार बनने पर सनी ने बात की. उन्होंने ये भी कहा कि वे कभी नहीं चाहती हैं कि जो राह उन्हें पकड़नी पड़ी उसपर किसी और को चलना पड़े. 

Advertisement

सनी लियोनी ने करियर पर की बात

सनी लियोनी ने पोर्नोग्राफी इंडस्ट्री से ही अपने करियर की शुरुआत की. India.com से बातचीत के दौरान सनी लियोनी ने अपने जीवन से जुड़े कई सारे सवालों के जवाब दिए. उनसे पूछा गया कि अपने मुश्किल वक्त में वे खुद का स्टैंड कैसे लेती थीं. इसपर सनी ने कहा- मुझे पता है कि मैंने अपने जीवन में जो फैसले लिए वैसे फैसले अधिकतर लोग नहीं ले सकते. मैं चाहती भी नहीं हूं कि लोग उस राह पर जाएं जिसपर जाने का मैंने चुना था. अपना स्टैंड इस दौरान मैंने इस तरह से लिया कि मैं खुद को लेकर बिल्कुल सच्ची थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

ट्रोल्स के बारे में भी सनी लियोनी ने रिएक्ट किया. दरअसल कुछ समय पहले ऐसा देखने को मिला था कि कुछ ट्रोल्स ने सनी पर आरोप लगाया था कि वे अपने ट्विन बच्चों पर गोद ली हुई बेटी निशा को कम तवज्जो देती हैं. इसपर सनी ने कहा- मुझे ऐसा लगता है कि जिस शख्स ने ऐसा लिखा होगा वो मेरे दैनिक जीवन का हिस्सा नहीं है. मुझे नहीं लगता कि एक फोटो देखकर मेरी पैरेंटिंग के बारे में ऐसा आकलन किया जाना सही है. सनी काम में काफी ज्यादा व्यस्त रहती हैं मगर काम से ब्रेक लेकर वे अपनी फैमिली संग समय स्पेंड करना बहुत पसंद करती हैं.

Advertisement

कॉमेडियन से पंजाब के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर, कौन हैं Bhagwant Mann?

कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं सनी

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड के बाद अब साउथ इंडस्ट्री ने भी सनी लियोनी को एक्सेप्ट किया है और उनके साथ काम करने में निर्माता-निर्देशक रुचि दिखा रहे हैं. सनी के पास मौजूदा समय में 6-7 प्रोजेक्ट्स हैं. वे रंगीला, वीरम्मादेवी, कोका कोला, हेलन, शेरो, ओह माए घोस्ट और द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव में नजर आएंगी. वहीं हाल ही में सनी लियोनी की नई वेब सीरीज अनामिका भी मैक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है.

 

Advertisement
Advertisement