scorecardresearch
 

सनी लियोनी को काम मिलना हुआ मुश्किल, वजह है पोर्न इंडस्ट्री से रहा नाता

सनी लियोनी को अनुराग कश्यप ने अपनी नई फिल्म के लिए साइन किया है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' डायरेक्टर का शुक्रिया अदा करते हुए सनी ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में अभी भी कुछ लोग उनके साथ काम करने से हिचकते हैं. और इसकी वजह है उनका पास्ट. सनी ने यह भी कहा कि अनुराग की फिल्म के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के हाथ एक बड़ा मौका आया है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'देव डी' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने सनी को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया है. अब इस मौके के लिए सनी ने अनुराग को शुक्रिया कहा है और बताया है कि कैसे ये मौका उनका पूरा करियर बदल सकता है. 

Advertisement

सनी ने यह भी बताया कि अनुराग की फिल्म में काम उन्हें ऐसे ही नहीं मिल गया, बल्कि उन्होंने बाकायदा इसके लिए ऑडिशन दिया. एडल्ट फिल्म स्टार रह चुकीं सनी ने बताया कि बॉलीवुड में आने के बाद उन्हें काम तो मिला मगर अभी भी उनका पास्ट उनके काम के आड़े आ रहा है. 

काम देने में हिचकते हैं लोग 

सनी ने बताया कि जब वो इंडस्ट्री में आईं तो बहुत लोग उनके साथ काम करने में संकोच करते थे. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'लेकिन बहुत सारे लोग थे जो मेरे साथ काम करना चाहते थे. उस तरह तो, कुछ ज्यादा मशहूर प्रोडक्शन हाउस और लोग शायद अभी भी मेरे साथ काम करने में हिचकते हैं. लेकिन ठीक है. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं. मुझे लगता है कि एक पॉइंट पर, शायद मुझे इन लोगों के साथ काम करने का मौका मिले. और मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं.'

Advertisement

अनुराग कश्यप की फिल्म से बदलेगा करियर 

सनी ने 'दोबारा' (Dobaaraa) डायरेक्टर को अनुराग को अपनी फिल्म में मौका देने के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने बताया, 'मैंने अनुराग और उनकी टीम को शुक्रिया कहा कि उन्होंने मेरा फोन उठाया और मुझे मौका दिया और मुझे इस रोल के लिए ऑडिशन देने दिया. सबकुछ सच में मौका मिलने की बात है. और ये परफेक्ट मोमेंट है जिससे लाइफ बदलती है. और मुझे यकीन है कि उनके जैसे डायरेक्टर के साथ काम कर के मेरे करियर का पूरा डायनामिक बदल जाएगा.' 

2012 में बॉलीवुड में कदम रखने वालीं सनी को इंडस्ट्री में एक दशक पूरा हो चुका है. इस बारे में उन्होंने कहा, '2012 में मैं जैसी इंडस्ट्री में आई थी, अब उससे बहुत अलग व्यक्ति हूं. मुझे जो भी काम करने को मिला, जो भी अच्छी-बुरी चॉइस रहीं, उसके लिए खुश हूं.' 

 

Advertisement
Advertisement