scorecardresearch
 

गोद ली हुई बेटी निशा का हाथ ना पकड़ने पर Sunny Leone ट्रोल, पति बोले- वो हमारे घर की प्रिंसेस

ट्रोलर्स का कहना था कि सनी जब भी बच्चों के साथ आउटिंग पर निकलती हैं तो वो हमेशा अपने दोनों बेटों का हाथ पकड़े हुए नजर आती हैं. सनी गोद ली हुई बेटी निशा का हाथ कभी नहीं पकड़ती हैं. ट्रोल्स ने यह भी कहा कि सनी ने निशा को सिर्फ पब्लिसिटी के लिए गोद लिया था. 

Advertisement
X
सनी लियोनी अपने पति और बच्चों के साथ
सनी लियोनी अपने पति और बच्चों के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेटी निशा का हाथ ना पकड़ने पर सनी लियोनी हुईं ट्रोल
  • सनी के सपोर्ट में आगे आए पति
  • सनी के पति ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

बॉलीवुड की मोस्ट स्टनिंग एक्ट्रेस सनी लियोनी तीन बच्चों की मां हैं. सनी के दोनों बेटों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है और बेटी निशा को सनी ने गोद लिया है. सनी अपने बच्चों के काफी क्लोज हैं और अक्सर ही उनके साथ घूमती और मस्ती करती हुई नजर आती हैं. हाल ही में सनी को उनके तीनों बच्चों के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

क्यों ट्रोल हुईं सनी लियोनी?
ट्रोलर्स का कहना था कि सनी जब भी बच्चों के साथ आउटिंग पर निकलती हैं तो वो हमेशा अपने दोनों बेटों का हाथ पकड़े हुए नजर आती हैं. सनी गोद ली हुई बेटी निशा का हाथ कभी नहीं पकड़ती हैं. ट्रोल्स ने यह भी कहा कि सनी ने निशा को सिर्फ पब्लिसिटी के लिए गोद लिया था. 

40 हजार की लूज टी-शर्ट पहने सड़कों पर घूमती दिखीं Kareena Kapoor, फैशन वर्ल्ड में सेट कर रहीं नया ट्रेंड 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

राखी सावंत से मोनालिसा तक, भोजपुरी इंडस्ट्री की आइटम गर्ल रहीं ये एक्ट्रेसेस आज कहां हैं? 

ट्रोल्स को सनी के पति का करार जवाब
इस पूरी ट्रोलिंग पर अब सनी के पति डेनियल वेबर ने बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में अपनी स्वीटहार्ट वाइफ को सपोर्ट किया है. सनी के हसबैंड ने कहा- यह सब बकवास है. मैं इस बारे में बात भी नहीं करना चाहता हूं. मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं. मेरे बेटे सिर्फ तीन साल के हैं और वो सड़कों पर ईधर-उधर घूमने लगते हैं, जबकि मेरी बेटी 6 साल की है और उसे ठीक से चलना आता है. डेनियल ने आगे कहा- निशा मेरे घर की प्रिंसेस है. लोगों की ऐसी सोच होना अपने आप में ही बहुत बकवास बात है. 

Advertisement

बता दें कि सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने निशा को लातूर (महाराष्ट्र) के एक अनाथालय से गोद लिया था. उस समय निशा सिर्फ 21 महीनों की थीं.  इसके बाद साल 2017 में सनी सरोगेसी के जरिए दो बच्चों की मां बनी थीं. अब ट्रोल्स कुछ भी कहें हम तो यहीं कहेंगे कि सनी अपने तीनों बच्चों से बराबर ही प्यार करती हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement